Punjab News: सीएम भगवंत मान ने इंटरनेशनल सोशल जस्टिस डे (International Social Justice Day) की बधाई दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से अपील की गई है कि लोगों के अधिकार का सम्मान किया जाना चाहिए। यूनाइटेड नेशंस ने इस थीम का चुनाव (Election) लोगों के सहयोग और सहभागिता के महत्व पर जोर देने के लिए किया है जिससे वैश्विक चुनौतियों (Global Challenges) का एक साथ मिलकर सामना किया जा सके। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला लोकतंत्र और सच्चाई की जीत: मुख्यमंत्री
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक न्याय पर भेदभाव, लैंगिक असमानता, मानवाधिकार, बेरोजगारी और शिक्षा के बारे में जागरूकता फैलाने और सामाजिक न्याय के लिए प्रयास करने का संकल्प लें। पंजाब सरकार सभी से सभी के अधिकारों और सम्मान का सम्मान करने की अपील करती है।
बता दें कि इंटरनेशनल सोशल जस्टिस डे (International Social Justice Day) को दुनियाभर में 20 फरवरी को मनाया जाता है। इस बार की थीम ब्रिजिंग गैप्स, बिल्डिंग अलायंस, यानी दूरी को कम करके लोगों के बीच सहयोग को बढ़ाना है। यूनाइटेड नेशंस ने इस थीम का चुनाव लोगों के सहयोग और सहभागिता के महत्व पर जोर देने के लिए किया है ताकि वैश्विक चुनौतियों का एक साथ मिलकर सामना किया जा सके।
26 नवंबर 2007 को संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) ने घोषणा की कि महासभा के 63वें सत्र से 20 फरवरी को हर वर्ष विश्व सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) ने सर्वसम्मति से 10 जून 2008 को निष्पक्ष वैश्वीकरण के लिए सामाजिक न्याय पर आईएलओ घोषणा को अपनाया था।
विश्व सामाजिक न्याय दिवस (World Social Justice Day) मनाने के पीछे विचार यह है कि सामाजिक न्याय में सुधार करना सभी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय नीतियों का प्राथमिक लक्ष्य होना चाहिए। मौलिक अधिकारों, रोजगार के अवसरों, सामाजिक सुरक्षा और सरकारों, नियोक्ताओं और श्रमिकों के बीच रचनात्मक सामाजिक संवाद पर केंद्रित सभ्य कार्य और निष्पक्ष वैश्वीकरण एजेंडे को बढ़ावा देना सामाजिक न्याय को मूल में रखने के लिए महत्वपूर्ण है।