नौकरी की तलाश में हैं तो आज की ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, कालीकट विश्वविधालय ने कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर फैकल्टी पदों के लिए आवेदनों को आमंत्रित किए हैं। जो भी कैंडिडेट इच्छुक और योग्य हैं वो सभी कालीकट विश्वविधालय की ऑफिशियल वेबसाइट uoc.ac.in के जरिए ऑनलाइन जाकर अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के मुताबिक इस भर्ती के लिए अप्लाई करने कि अंतिम तारीख 6 मार्च 2024 है।
जानिए रिक्ति विवरण के बारे में
इस भर्ती अभियान संगठन में कुल 94 पदों को भरा जाना है
जानिए क्या है पात्रता का मापदंड
जो भी कैंडिडेट इस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उनके पास किसी भारतीय विश्वविद्यालय से संबंधित / प्रासंगिक / संबद्ध सब्जेक्ट में 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविधालय से समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
जानिए कितनी मिलेगी सैलरी
यदि नोटिफिकेशन में दे रखी गई डिटेल के अनुसार देखें तो सिलेक्ट होने पर कैंडिडेट को 42,000 रुपए प्रति महीने सैलरी मिलेगी।
यह भी पढ़ें: NEET UG: 5 मई को एग्जाम, नौ मार्च तक छात्र कर सकते हैं एप्लाई, यहां पढ़ें डिटेल
जानिए अन्य विवरण
जिन कैंडिडेट ने केरल के बाहर के विश्वविधालय से अपनी योग्यता परीक्षा पास की है, उन्हें साक्षात्कार के समय इस विश्वविधालय से प्राप्त समकक्षता के समय इस यूनिवर्सिटी से प्राप्त समकक्षता प्रमाण पत्र को प्रस्तुत करना चाहिए। वहीं, नियुक्ति की अवधि एक वर्ष की होगी।
साथ ही अनुबंध की अवधि के दौरान प्रदर्शन का आकलन करने के बाद नियुक्ति अवधि के नवीनीकरण पर भी विचार विमर्श किया जाएगा।
ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो कैंडिडेट कालीकट विश्वविधालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।