Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में 15 फ़रवरी से 5 मैच की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। जहां दोनों ही टीमों के तरफ से कई महारिकॉर्ड बनेंगे जिसमे रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) से लेकर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Andersen) इतिहास रचते हुए नज़र आएंगे।
ये भी पढ़ेंः देश के बदले IPL को तवज्जो देने वाले खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज, ईशान किशन भी है शामिल
सबसे पहले बात करते है जहां तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा वहां की। राजकोट में होने वाला तीसरा टेस्ट बेहद खास है। सबसे बड़ी बात यह है कि स्टेडियम का नाम निरंजन शाह के नाम पर बदला जा रहा है। ऐसा होने के बाद यह पहला टेस्ट होगा। यहां कई बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं, आइए जानें क्यों यह मैच इतिहास में दर्ज हो जाएगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
रविचंद्रन अश्विन
तीसरे टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शामिल हो सकते हैं। दरअसल अश्विन के नाम अबतक 97 टेस्ट में कुल 499 विकेट है और 1 विकेट लेते ही वो अनिल कुंबले के बाद भारत के तरफ से टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे।
जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Andersen) भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 5 विकेट लेते ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे। जेम्स एंडरसन के नाम अभी तक 184 टेस्ट मैच में कुल 695 विकेट है और अगर जेम्स एंडरसन तीसरे टेस्ट में 5 और विकेट लेते है तो 700 विकेट लेने वाले दुनियां के तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे। उनसे आगे सिर्फ श्रीलंका के मुरलीधरन 800 विकेट लेकर पहले और 700 से अधिक विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के वार्न ही हैं।
यही नहीं इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) मैदान पर उतरते ही इंग्लैंड के तरफ से 100 टेस्ट खेलने वाले 16वें खिलाड़ी बन जाएंगे। 100 या उससे अधिक टेस्ट खेलने वाले सबसे अधिक क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के हैं। दोनों के 15-15 प्लेयर्स ने ऐसा किया है, लेकिन बेन स्टोक्स के रूप में इंग्लैंड को 16वां शतकवीर मिल जाएगा और वो ऑस्ट्रेलिया से आगे हो जाएंगे।
इसके अलावा भारत के कप्तान रोहित शर्मा के पास के टेस्ट ने कप्तान के तौर पर सबसे अधिक मैच जीतने के मामले में अपने कोच राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ने का अच्छा मौका है। द्रविड़ के नाम 25 टेस्ट में 8 जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड है, जबकि कप्तान के रूप में रोहित 7 मैच जीत चुके हैं।
गौरतलब है कि 5 टेस्ट मैच की सीरीज में दोनों ही टीम 1-1 से बराबरी पर है और दोनों ही टीम राजकोट में जीत दर्ज कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाने उतरेगी। पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने जहां भारत की 28 रन से मात दी थी तो वहीं दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 106 रनों से हराया था।