Ayodhya: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ अयोध्या पहुंचकर राम लला के दर्शन किए। सीएम केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम और उनका परिवार भी था। सभी ने अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में राम लला के दर्शन किए। सीएम अरविंद केजरीवाल की यह दूसरी अयोध्या यात्रा (Ayodhya Yatra) है। इससे पहले वह 2021 में अयोध्या गए थे।
ये भी पढ़ें: Punjab फ़ायर ब्रिगेड भर्ती में महिलाओं को बड़ी राहत देने की तैयारी में मान सरकार
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने अपनी यात्रा को लेकर सोशल मीडिया X पर लिखा कि माता-पिता और अपनी धर्मपत्नी के साथ आज अयोध्या जी पहुंचकर श्रीराम मंदिर में रामलला जी के दिव्य दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस मौके पर पंजाब के सीएम भगवंत सिंह एवं उनका परिवार भी साथ रहा। हम सबने मिलकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के दर्शन किए एवं देश की तरक़्क़ी के साथ साथ समस्त मानवता के कल्याण की भगवान राम से प्रार्थना की। प्रभु श्री रामचंद्र जी सबका मंगल करें। जय श्री राम।
आपको बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सीएम केजरीवाल शामिल नहीं हुए थे। इसको लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा था कि उन्हें ‘प्राण प्रतिष्ठा’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला है। केजरीवाल ने कहा था कि मुझे एक पत्र भेजा गया था, और जब हमने उनसे कहा तो उन्होंने कहा कि एक टीम औपचारिक रूप से आमंत्रित करने जाएगी। लेकिन कोई आया ही नहीं। इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। पत्र में, लिखा गया था कि बहुत सारे वीआईपी और वीवीआईपी कार्यक्रम में आएंगे और सुरक्षा कारणों से केवल एक व्यक्ति को अनुमति दी जाएगी।
बड़े दिनों से इच्छा थी आज पूरी हुई-सीएम मान
इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) ने मीडिया से बात चीत करते हुए कहा कि आज परिवार के साथ भगवान श्री राम के दर्शन किए। बड़े दिनों से इच्छा थी, जो आज पूरी हो गई। भारत देश हमारा धार्मिक आस्था वाला देश है, यहां हर दिन कोई न कोई पर्व या धार्मिक त्योहार मनाया जाता है। सभी धर्मों के लोग इकट्ठे होते हैं।
प्रभु से प्रार्थना की कि देश की तरक्की हो, सुख शांति रहे और सब लोगों में भाईचारा बना रहे। साथ ही मान ने कहा कि भारत एक गुलदस्ता है, जिसके अलग-अलग रंग हैं। हर फूल की एक महक और रंग है।