Punjab News: पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि लगभग 58 साल पहले 1966 में बने पंजाब पुलिस के ट्रैफिक विंग का नाम अब बदलने जा रहा है। पंजाब पुलिस (Punjab Police) का ट्रैफिक विंग (Traffic Wing) अब ट्रैफिक एंड रोड सेफ्टी विंग (Traffic and Road Safety Wing) के नाम से जाना जाएगा। नए नाम को लेकर गृह विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके बाद ट्रैफिक विंग के अधीन काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी बढ़ गई है। अब अधिकारियों व कर्मचारियों का काम सिर्फ ट्रैफिक कंट्रोल करने तक नहीं होगा बल्कि रोड सेफ्टी की जिम्मेदारी भी अधिकारियों के ही पास होगी।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: पंजाब के लाखों बच्चों को CM मान का बड़ा तोहफ़ा..पढ़िए ख़बर
ट्रांसफर से लेकर पोस्टिंग ट्रैफिक सेफ्टी विंग के जिम्मे काम
पंजाब सरकार (Punjab Government) के ट्रैफिक सलाहकार ने नवदीप असीजा ने जानकारी दी कि ट्रैफिक एंड रोड सेफ्टी विंग के अधीन सडक सुरक्षा फोर्स से लेकर पंजाब रोड सेफ्टी एंड ट्रैफिक रिसर्च सेंटर हो जाएंगे। असीजा ने आगे कहा कि ट्रैफिक कर्मचारियों की ट्रांसफर से लेकर पोस्टिंग तक ट्रैफिक एंड रोड सेफ्टी विंग के अधीन होगी।
अलग-अलग विभागों के साथ मिलकर किया जाएगा काम
अब कोई भी कर्मचारी यह नहीं कह पाएगा कि उसका काम सिर्फ ट्रैफिक रेगुलेट करना है। कर्मचारियों का काम अगर सडक दुर्घटना हो जाती है तो घायलों को अस्पताल ले जाने से लेकर हादसे के क्या-क्या कारण हैं इस का पता लगना भी होगा। इसके लिए अलग अलग विभागों के साथ मिलकर काम करना होगा।
टेक्निकल काम के लिए पहले ही रिसर्च सेंटर में कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया हो गई है। बड़ी बात यह है कि क्रेश इंवेस्टिगेशन अधिकारियों की तैनाती भी हो रही है जोकि किसी भी सडक हादसे के बाद उसके कारणों का पता लगाएंगे। असीजा ने कहा कि आने वाले दिनों में इस विंग में ओर भी कई तरह के नए काम शुरू किए जाएंगे।
पिछले महीने सड़क सुरक्षा फोर्स की हुई थी पहल
पंजाब पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां वाहन चालकों को वायस अलर्ट मिल रहा है कि कहां पर ब्लैक स्पाट है। अब सर्दी में धुंध व पराली के कारण होने वाले सडक हादसों को कम करने के लिए काम हो रहा है। आपको बता दें कि सडक हादसों पर नकेल कसने के लिए पिछले माह ही सड़क सुरक्षा फोर्स को सडकों पर उतारा गया है। फोर्स को आधुनिक वाहनों से लैस किया गया है।