Ravichandran Ashwin: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली हार के बाद दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए 106 रनों के बड़े अंतर से इंग्लैंड को मात दी। मैच में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 3 विकेट लेकर इतिहास रचते हुए 45 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।
ये भी पढ़ेंः WTC प्वाइंट्स टेबल में भारत की लंबी छलांग, बाकी टीमों का ये है हाल
अश्विन अब इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन के इंग्लैंड के खिलाफ 21 टेस्ट में 97 विकेट हो गए हैं। वहीं इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भागवत चंद्रशेखर के नाम था। चंद्रशेखर ने इंग्लैंड के खिलाफ 1964 से 1979 के बीच 23 टेस्ट में 95 विकेट झटके थे। ऐसे में अश्विन ने उनके 45 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अश्विन ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन बेन डकेट को आउट कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
पहले टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) 28 रनों से हार गई थी। ऐसे में रोहित ब्रिगेड ने विशाखापट्टनम में पिछली हार का बदला लेकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। अब पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। जहां अश्विन 1 और विकेट लेकर 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। अश्विन से पहले अनिल कुंबले भारत के तरफ से टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज है।
अश्विन ने अबतक खेले 97 टेस्ट में कुल 499 विकेट लिए हैं और इस दौरान उनका औसत 23.92 का रहा है। अश्विन ने अबतक 34 बार 5 विकेट और 8 बार 10 विकेट टेस्ट में हासिल किया है।