FasTag: फास्टैग में बड़ा गड़बड़झाला का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, आपको बता दें कि दिल्ली-फरीदाबाद (Delhi-Faridabad) सीमा पर स्थित बदरपुर टोल प्लाजा (Badarpur Toll Plaza) इन दिनों हैरान कर देने वाली समस्या से परेशान है। यहां, ट्रक चालकों द्वारा अधिक टोल टैक्स (Toll Tax) भुगतान से बचने के लिए कार और अन्य छोटे वाहनों के फास्टैग (FASTag) का प्रयोग करने की घटनाएँ सामने आ रही हैं।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सफर ख़तरनाक..जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
टोल कंपनी (Toll Company) ने जांच की तो पता चला कि पिछले छह महीनों में 22 से अधिक ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए जरुरी है कि वाहन चालक सावधान हों नियमों का पालन करें। फास्टैग की सही उपयोगिता को समझते हुए, चालक अपने वाहनों सही ढंग से लगाएं और टोल प्लाजा पर ईमानदारी से टोल टैक्स का भुगतान करें। इससे न केवल टोल प्लाजा पर भीड़ कम होगी बल्कि फर्जीवाडे की समस्या में भी कमी आएगी।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने फास्टैग के केवाईसी (KYC) पूरा करने के लिए सख्त आदेश दिया है। इससे उम्मीद है कि इस प्रकार के फर्जीवाड़े (Fraud) पर नियंत्रण हो सकेगा। बदरपुर फ्लाईओवर (Badarpur Flyover) पर रात 11 बजे के बाद ट्रकों की लंबी लाइन के कारण जाम लग जाता है, जिससे टोल प्लाजा पर काम करने वाले कर्मियों का ध्यान जाम की तरफ चला जाता है।
फर्जीवाड़े के तरीके और उनका पर्दाफाश
टोल कर्मियों ने पाया कि कई ट्रकों के फास्टैग पट लिखे गए रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर एक नहीं थे। इसके साथ ही, कुछ चालक फास्टैग को अपने वाहन के शीशे पर चिपकाने के बजाय, हाथ में लेकर टोल प्लाजा क्रास करते हैं। इस तरह के फर्जीवाड़े पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे है।
एक वाहन-एक फास्टैग पहल
एनएचएआई ने एक वाहन-एक फास्टैग (One Vehicle-One FASTag) पहल की शुरुआत की है। जिन वाहन चालकों ने एक से अधिक फास्टैग बनवा रखे हैं, उनके वाहन पर अब केवल सबसे नवीनतम फास्टैग ही माना जाएगा। इससे पहले के सभी फास्टैग अमान्य कर दिए जाएंगे।
टोल टैक्स बूथों से घिरा फरीदाबाद
फरीदाबाद का शहर चारों ओर से टोल टैक्स बूथों से घिरा है। गुरुग्राम- फरीदाबाद एक्सप्रेसवे (Gurugram-Faridabad Expressway), मोहना-बल्लभगढ़ रोड, दिल्ली-आगरा हाईवे आदि पर वाहन चालकों को टोल टैक्स देना पड़ता है। लेकिन, सरकार ने कुछ रास्तों पर टोल टैक्सों को खत्म करने का फैसला किया है।
संजीव कुमार, प्रबंधक, बदरपुर फ्लाईओवर टोल प्लाजा ने बताया कि भारी वाहनों पर टोल टैक्स अधिक होने के कारण, ट्रक चालक कार और अन्य छोटे वाहनों के फास्टैग का उपयोग कर रहे है। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की जा रही है।