Evil Eye: बुरी नज़र ( Evil Eye) के लगने से जीवन में कई तरह की समस्याएं आना शुरू हो जाती हैं। ये बुरी शक्तियां जीवन को पूरी तरह से तहस नहस और बर्बाद कर देती हैं। बुरी नजर के लगने से बनते हुए काम भी खराब हो जाते हैं, व्यक्ति कि ऊर्जा भी कम हो जाती है। इन सब के अलावा कई तरह की अनचाही घटनाओं का भी शिकार लोग हो जाते हैं।
ऐसे में जानते हैं कि बुरी नजर ( Evil Eye) या दोष लगने के क्या क्या लक्षण हो सकते हैं और इससे निजात कैसे पाएं।
नज़र दोष लगने के कारण व्यक्ति के जीवन में निराशा बनी रहती है। किसी भी कार्य को करने कि इच्छा खत्म हो जाती है और अनिद्रा और घबराहट उसे लगातार होती रहती है। यदि घर में बुरी नजर लगी हो तो परिवार के बीच कलह बनी रहती है। घर की बरकत रुक जाती है। चारों ओर से नुकसान ही नुकसान होता है। व्यापार बंद पड़ जाता है। छोटे बच्चों को नजर लगने से बच्चा खाना पीना बंद कर देता है और बार बार रोता रहता है।
क्या है नजर दोष से निजात पाने के ज्योतिषीय उपाय
ज्योतिष शास्त्र में नजर दोष ( Evil Eye) को लेकर कई अहम बातें बताई गई हैं। इसके अनुसार किसी व्यक्ति कि कुंडली में लग्नेश और चंद्रमा राहु से ग्रसित होते हैं उन्हें नजर लगने की आशंका ज्यादा होती है। इसलिए राहु के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए कुछ उपाय कर सकते हैं। इससे जातक का नजर दोष या नकारात्मक ऊर्जा से बचाव होता है।
- जिन लोगों को नज़र लगने के कारण नुकसान हो रहा ही उन्हें नौ मुखी रूद्राक्ष को धारण करवाएं।
- नज़र दोष से निजात पाने के लिए घर में पूजा अर्चना करें और मां लक्ष्मी जी से आशीर्वाद की कामना करें।
- नज़र दोष से बचने के लिए बुधवार को सप्त धन यानी कि सात तरह के अनाज को दान करें।
बुरी नजर उतारने के तरीके:
- यदि बुरी नजर लग जाए तो भैरव जी के मंदिर में मिलने वाला काला धागा अपने गले या हाथ में बांध करके नजर दोष से बचाव करें।
- नज़र दोष से बचाव करने के लिए पंचमुखी हनुमान जी के लॉकेट को धारण करें।
- नज़र दोष से परिवार सहित खुद को बचा के रखने के लिए हनुमान जी का आशीर्वाद लेते रहें।