Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 106 रनों से रौंद कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारतीय टीम (Indian Team) के द्वारा मिले 399 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड (England) की दूसरी पारी 292 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।
ये भी पढ़ेंः इंग्लैंड टीम में शामिल हुआ ये धांसू गेंदबाज, विश्व रिकॉर्ड से चंद कदम है दूर
भारत की तरफ से दूसरी पारी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट लिए। बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी में भी 6 महत्वपूर्ण विकेट लिए थे जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।
विशाखापत्तनम में खेले गए इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चौथी पारी में 399 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन चौथे दिन के दूसरे सेशन के खेल में मेहमान टीम 292 रन बनाकर ढेर हो गई। मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 396 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 253 रन ही बना सकी थी। वहीं टीम इंडिया ने तीसरी पारी में 255 रन का स्कोर खड़ा किया था। भारत को पहली पारी के आधार पर 143 रनों की बढ़त मिली थी।
इस मैच में भारत के तरफ से युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने 6वें मैच में ही दोहरा शतक लगाते हुए 209 रनों की पारी खेली थी तो वहीं दूसरी पारी में टीम से बाहर होने के कगार पर खड़े शुभमन गिल ने 104 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।