Ghaziabad News: अगर आप गाजियाबाद में रहते हैं और पासपोर्ट से जुड़ी जानकारी के लिए पासपोर्ट ऑफिस जाते हैं तो यह खबर खास आपके ही लिए है। आपको बता दें कि अब आप पासपोर्ट ऑफिस (Passport Office) के चक्कर ऐसे नहीं लगा सकते। पासपोर्ट ऑफिस जाने से पहले आपको अपॉइंटमेंट (Appointment) लेना होगा और फिर पासपोर्ट ऑफिस जाना होगा। ये सब कैसे और क्या होगा आइए विस्तार से जानते हैं।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली के एक स्कूल में दर्दनाक वाकया..सीनियर्स की पिटाई के बाद छात्र की मौत, जांच शुरू
अब आपको पासपोर्ट आवेदन करने जाने या कुछ पूछताछ करने जाने से पहले अपॉइंटमेंट लेना होगा। अभी तक विभाग की तरफ से बिना अपॉइंटमेंट के ही आवेदकों की समस्याओं को सुना जा रहा था। इससे हर दिन लगभग 250 से ज्यादा लोग आवेदक विभाग में आ रहे थे। बता दें कि गाजियाबाद पासपोर्ट कार्यालय में 13 जिलों के पासपोर्ट बनाए जाते हैं। दो हजार से ज्यादा लोगों को रोजाना आवेदन करने का मौका मिलता है और एक हजार से ज्यादा पासपोर्ट जारी किए जाते हैं।
कोरोना में सारा काम हो गया था ठप्प
कोरोना काल में पासपोर्ट बनने बंद हो गए थे। विदेश यात्रा पर भी रोक लग गई थी। कोराना काल खत्म होने और विदेश यात्रा शुरू होने के बाद से पासपोर्ट बनवाना काफी तेज हो गया है। कोरोना के कारण 2020 और 2021 में पासपोर्ट बनवाने का काम बहुत कम हो गया था, लेकिन कोरोना खत्म होते ही फिर काम में तेजी आ गयी है। साल 2023 में सबसे अधिक तीन लाख 34 हजार 500 लोगों ने पासपोर्ट बनवाए हैं। उससे पहले 2022 में दो लाख 41 हजार 168 लोगों ने पासपोर्ट बनवाए थे।
जानिए कैसे मिलेगा अपॉइंटमेंट
नियम के अनुसार अगर आवेदकों को अपने पासपोर्ट आवेदन के बारे में जानकारी लेना है तो उसे विभाग में अपॉइंटमेंट ले कर जाना होगा। सोमवार से गुरुवार तक रोजाना सुबह दस से डेढ़ बजे तक का अपॉइंटमेंट मिलता है। लेकिन अभी पासपोर्ट के मामले ज्यादा पेंडिंग होने के कारण पहले उन्हें निपटाया जा रहा है। इसलिए अभी नए पासपोर्ट अधिकारी ने पूछताछ अपॉइंटमेंट कैसिंल कर दिया है। अगर आप अपॉइंटमेंट लेना चाहते हैं तो गाजियाबाद के हापुड़ चुंगी स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में कमरा नंबर 239 से यह अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।