कुमार जलज की कलम से…
बेहद कम समय में कामयाबी का परचम लहराने वाले नेशनल न्यूज़ चैनल टाइम्स नाउ नवभारत(TIMES NOW NAVBHARAT) इन दिनों बेहद चर्चा में है। वजह है चैनल का अगला आउटपुट हेड कौन ? क्योंकि पारितोष चतुर्वेदी नए संस्थान से जुड़ने जा रहे हैं। जाहिर है बिना आउटपुट हेड के चैनल चलाना ठीक वैसे है जैसे बिना पतवार के नाव। अब सबकी निगाहें चैनल की मुखिया नविका कुमार पर आकर टिक गई है। सवाल एक ही है कि क्या चैनल में से किसी एक योग्य व्यक्ति को संस्थान की बागडोर दे दी जाए या फिर किसी और की बाहर से एंट्री हो।
ऐसे में संस्थान के अंदर जो एक नाम चर्चा-ए-आम हो रहा है वो है वरिष्ठ पत्रकार पीयूष पांडे(PIYUSH PANDEY) का..पीयूष पांडे चैनल में बतौर सीनियर एडिटर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। उनके पास दो दशकों से भी ज्यादा का अनुभव है। आजतक, एबीपी जैसे तमाम बड़े चैनलों में अहम पद पर रह चुके हैं। चैनल की रूप-रेखा तय करने में मास्टर माने जाते हैं। ऐसे में मैनेजमेंट पीयूष पांडे के ऊपर दांव लगा सकता है।
पीयूष पांडे के मीडिया करियर की बात करें तो इनकी पत्रकारिता की शुरुआत साल 1999 में अमर उजाला से हुई थी। दो साल के बाद पीयूष नवभारत टाइम्स डॉट कॉम पहुंच गए और लॉन्चिंग टीम का हिस्सा बने। 2003 में पीयूष ने टीवी मीडिया का रुख किया और सीधे आजतक(AajTak) पहुंच गए। 5 सालों तक आजतक में अपनी काबिलियत दर्ज करवाने के बाद पीयूष पांडे सहारा समय(Sahara Samay) पहुंचे और मशहूर पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी के नेतृत्व में करीब 8 महीने तक सहारा समय के आउटपुट हेड रहे।
इसके बाद पीयूष ने ज़ी न्यूज़(Zee News) में बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर एंट्री ली। Zee से पीयूष एबीपी न्यूज़(ABP News) चले गए। जहां उन्होंने चैनल के खास कार्यक्रम ‘मास्टर स्ट्रोक’ को बुलंदी तक पहुंचाया। कुछ अलग करने की चाह में पीयूष पांडे 2013 में नेटवर्क18 पहुंच गए और डिजिटल की कमान अपने हाथ में ले ली।
2015 में पीयूष पांडे ने फिर से ‘आजतक’ में वापसी की और ‘10तक’ कार्यक्रम की जिम्मेदारी संभाली। 2018 में पीयूष बेहद कम समय के लिए सूर्या समाचार के आउटपुट हेड भी रहे।
साहित्य में गहरी रूचि का नतीजा है कि अभी तक पीयूष पांडे की 3 व्यंग्य संग्रह प्रकाशित हो चुकी है। इसके अलावा हाल में पेंगुइन पब्लिकेशन से पीयूष की लिखी किताब ‘मनोज बाजपेयी’ प्रकाशित हुई..जो कि मशहूर एक्टर मनोज वाजपेयी की जीवनी पर आधारित है।
पीयूष पांडे फिल्म ब्लू माउंटेंस के एसोसिएट डायरेक्टर भी रहे साथ ही उनका लिंक्डइन प्रोफाइल बताता है कि स्टार प्लस पर प्रसारित सीरियल महाराज की जय हो के संवाद भी उन्होंने लिखे हैं।
पीयूष ऐसे चुनिंदा पत्रकारों में से एक हैं, जिन्हें अखबार, टीवी और डिजिटल तीनों का अनुभव है। स्वभाव से मृदुल और लेखनी के मास्टर पीयूष पांडे को अगर टाइम्स नाउ नवभारत में बड़ी जिम्मेदारी दी जाती है तो इसे संयोग कतई नहीं माना जाएगा।
((लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं और तमाम मीडिया हाउस में काम कर चुके हैं।))
READ: Piyush Pandey, Senior Journalist, Times Now Navbharat, khabrimedia, Journalist, Journalism