SBI ATM Rule 2024: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank of India) के ग्राहकों के लिए बड़ी ख़बर सामने आई है। दरअसल, SBI ने ATM से Cash निकालने के तरीके में बड़ा बदलाव किया है।
बता दें कि ( SBI) Bank धोखाधड़ी से बचने के लिए जल्द ही ये नियम SBI के एटीएम कार्ड ( SBI ATM Card Rule 2024) पर लागू होते नजर आयेंगे। इसका सीधा मतलब हुआ कि अधिकृत लेनदेन को लेकर बैंक ने ये क़दम उठाया है।
State Bank Of India के मुताबिक यदि आप ATM से पैसे निकालते समय बैंक के ग्राहक को ट्रांजेक्शन पूरा करते वक्त OTP शेयर करने होंगें ताकि लेनदेन सुरक्षित हो ।
10हज़ार रुपए या उससे ज्यादा की अधिक की लेनदेन के लिए OTP की पड़ेगी जरूरत
अब ये सर्विस SBI के ग्राहकों को ATM से कैश निकालते समय दिखेगा। SBI में ये नया नियम बढ़ते हुए फ्रॉड साइबर क्राइम को कम करने के लिए बनाए गए हैं। SBI के ATM से सिंगल ट्रांजेक्शन से 10 हजार या इससे ज्यादा के निकासी करने वाले ग्राहकों को ट्रांजेक्शन पूरा करने के लिए OTP की जरूरत पड़ेगी।
ओटीपी ( OTP) का उपयोग करके नगद निकासी करें
आप सभी लोगों को बता दें कि SBI ( SBI ATM) से कैश निकालते समय आपके पास डेबिट कार्ड ( Debit card) और मोबाइल फोन ( Mobile Phone) जरूर होना चाहिए। जिसपर आपका OTP आएगा और फोन पर प्राप्त OTP से ATM स्क्रीन पर दर्ज करेंगे और आप आसानी से पैसे को निकाल पाएंगे।