UPSC Recruitment 2024: संघ लोक सेवा योग ( UPSC) ने हाल ही में नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है। यूपीएससी ( UPSC) ने ये नोटिफिकेशन चालक पदों के लिए दरअसल जारी किया है। UPSC ने स्टाफ कार ड्राइवर ( आर्डिनरी ग्रेड) जनरल सेंट्रल सर्विस, नॉन गैजेटेड, ग्रुप बी, नॉन मिनिस्ट्रियल पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट के लिए भर्तियां निकाली हैं। यूपीएससी भर्ती 2024 के आवेदन करने के लिए, चयन किए गए कैंडिडेट्स को लेवल 02 यानी कि 19,900 से लेकर के 63,200 रूपये प्रति महीने मासिक वेतन मिलेगा।
क्या है UPSC Recruitment 2024: जरूरी योग्यता
यूपीएससी भर्ती साल 2024 के लिए आवेदन करने वाले सभी इच्छुक कैंडिडेट्स की उम्र 56 वर्ष से कम की नहीं होनी चाहिए। चयन किए गए सभी कैंडिडेट को तकरीबन 3 साल की कार्यकाल अवधि के लिए नियुक्त किया जाएगा। अधिसूचना के आधार पर कैंडिडेट को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण करना चाहिए। साथ में वेलिंड लाइसेंस होना चाहिए। मोटर मेकेनिज्म की जानकारी हो और मोटर कार चलाने का कम से कम तीन साल का अनुभव होना चाहिए।
जितने भी योग्य कैंडिडेट हैं जो सभी जरूरी मानदंडों की पूर्ति करते हैं, उन्हें निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र फिल करना होगा और अधिसूचना जारी होने के 60 दिनों के भीतर इसे नीचे दिए गए एड्रेस में आप लोग भेज सकते हैं।
UPSC Recruitment 2024: यहां भेजें आवेदन
एचएस, के एन भूटिया, अवर सचिव ( प्रशासन ||), रूम नंबर 216, मुख्य भवन, संघ लोक सेवा आयोग, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड , न्यू दिल्ली 110069