श्रीलंका क्रिकेट को मिली बड़ी सौगात ,ICC ने हटाया बैन

क्रिकेट WC खेल
Spread the love

Cricket News: पिछले साल नवंबर ने श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) पर आईसीसी (ICC) के द्वारा लगाए गए बैन को अब हटा दिया गया है। आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट पर लगे बैन को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।
ये भी पढ़ेंः सरफराज खान के भाई ने अंडर-19 में मचाया गदर, जड़ डाला बेजोड़ शतक

आपको बता दें कि श्रीलंका की टीम के ऊपर यह बैन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पिछले साल नवंबर में क्रिकेट के काम में सरकार के दखलअंदाजी को लेकर लगाया था, जिससे श्रीलंका की टीम को क्रिकेट से निलंबित कर दिया था। इस वजह से श्रीलंका में होने वाला अंडर-19 विश्व कप भी दक्षिण अफ्रीका ले जाना पड़ा था। निलंबन के खिलाफ श्रीलंका क्रिकेट ने नवंबर में ही अपील की थी। इसी महीने आईसीसी के सीईओ ने श्रीलंका के राष्ट्रपति और खेल मंत्री से मुलाकात की थी, जिसके बाद निलंबन हटाने की उम्मीद बढ़ गई थी और अब आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट को राहत दे दी है।

आईसीसी ने स्थिति को मोनिटर किया और पाया कि अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड में उस तरह का कोई हस्तक्षेप नहीं है। इस वजह से आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का बैन हटा दिया और अब सारे वित्तीय अधिकार श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के पास होंगे।