Petrol-Diesel Price: देशभर में अब पेट्रोल-डीजल के दाम सातवें आसमान पर होने से सभी का बजट (Budget) का पहिया हिलता दिख रहा है। जिससे लोगों के चेहरे पर काफी निराशा छाई है। अगर आप पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के खरीदार हैं तो सरकार (Government) की तरफ से कीमत पर जल्द ही बड़ा फैसला लिया जा सकता है। जिससे आम लोगों को बंपर फायदा देखने को मिलेगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः 31 जनवरी के बाद भी बंद नहीं होगा आपका FasTag..बस करना होगा छोटा सा काम
वैसे तो दाम इस समय अपने हाई लेवल (High Level) पर चल रहे हैं। जिससे जेब का बजट बिगड़ता जा रहा है। अगर आप पेट्रोल-डीजल पर सरकार जल्द ही एक गुड न्यूज देने जा रही है। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार (Central Government) वित्तीय आम बजट में 1 फरवरी को पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट कर सकती है।
इन शहरों में जानें पेट्रोल-डीजल का भाव
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ पेट्रोल 96.36 रुपये, डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया जा रहा है। इसके साथ ही अलीगढ़ में पेट्रोल 96.99 रुपये, जबकि डीजल 89.86 रुपये रुपये प्रति लीटर दर्ज किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रयागराज में पेट्रोल 96.66 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया जा रहा है।
मथुरा की बात करें तो डीजल 90.46 रुपये, जबकि डीजल 89.35 रुपये प्रति लीटर पर दर्ज किया जा रहा है। वाराणसी में पेट्रोल 97.50 रुपये, जबकि डीजल 90.45 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। आगरा में पेट्रोल 96.63 रुपये, जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया जा रहा है। मेरठ पेट्रोल 96.23 रुपये, जबकि डीजल 89.80 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।
इस तरह पेट्रोल-डीजल का रेट
पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के रेट की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको कहीं भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप जिस शहर में रहते हैं उसमें कीमत आराम से जान सकते हैं। ग्राहकों को RSP और अपने शहर का कोड लिख भेजें 9224992249 नंबर पर, बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP और शहर के कोड को लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजने की जरूरत होगी।
फिर आपको SMS के जरिए सारी जानकारियां मुहैया करा दी जाएंगी। एचपीसीएल उपभोक्ता HP Price व शहर का कोड लिखने की जरूरत होगी। इसके बाद 9222201122 पर भेजना होगा।
प्रतिदिन सुबह तय होती हैं कीमत
बता दें कि ईंधन के दाम (Fuel Prices) प्रतिदिन सुबह में जारी किए जाते हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में परिवर्तन होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोजाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। सुबह 6 बजे यह रेट जारी किए जाते हैं।