तलाक़ के बाद सानिया को मिलेगी इतनी रक़म..ये है दुनिया के 5 महंगे तलाक़

TOP स्टोरी Trending खबरी हिंदी
Spread the love

भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक का डायवोर्स हो चुका है। पहले तो सुर्खियां थीं कि शोएब ने कैसे एक और पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद के साथ तीसरी शादी भी रचा ली। अब खबरें तेज हैं कि शोएब ने सानिया से रिश्ता तोड़ने के बाद उनको कितनी एलिमानी देने वाले हैं।
शोएब ने अपनी पहली पत्नी को 15करोड़ रुपए का गुजारा भत्ता दिया था। अब सवाल ये उठता है की सानिया को वे कितनी एलिमनी देंगें। बताते चलें की शोएब मलिक कि गिनती पाकिस्तान के सबसे महंगे क्रिकेटरों में होती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शोएब मलिक की नेटवर्थ 28 मिलियन डॉलर यानी करीब 232 करोड़ रूपये है।

ऐसे में आज हम आपको दुनिया के पांच सबसे महंगे तलाक के बारे में बताएंगे:

स्टीव – एलियन विन

अमेरिका के लास वेगास के कसीनो किंग स्टीव और एलियन विन ने दो बार एक दूसरे से शादी की थी। उनकी पहली शादी सन 1963 से 1986 तक चली थी। जबकि उनकी दूसरी शादी 1991 से 2010 तक चली। खबरों की मानें तो दूसरी बार डायवोर्स होने के बाद एलियन बिन को करीब एक डॉलर का गुजारा भत्ता मिला था। वहीं, ये दुनिया के सबसे महंगे तलाक में से एक है।

pic: social media

रूपर्ड मुडोर्क – मारिया तोर्व

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुडोर्क और जर्नलिस्ट मारिया तोर्व ने कुल 31 साल की शादी के बाद 1998 में अलग होने
की घोषणा की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो इसके लिए तोर्व को 1.7 अरब डॉलर भी मिले थे।

pic: social media

एलेक – जोसलिन विल्डनस्टीन

अमेरिकन – फ्रेंच बिजनेसमैन और आर्ट डीलर विल्डनस्टीन ने वर्ष 1999 में अपनी पत्नी के शादी के 21 साल बाद तलाक लिया था। एलेक ने जोसलिन को 3.8 अरब डॉलर गुजारा भत्ता दिया था। इसे इतिहास के सबसे महंगे तलाक में से एक माना जाता है।

pic: social media

जेफ बेजोस – मैकेंजी स्कॉट

ई कॉमर्स वेबसाइट Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस और उनकी पत्नी मैकेंजी स्कॉट का वर्ष 2019 में डायवोर्स हुआ था। इस तलाक की खबर काफी ज्यादा सुर्खियों में रहीं हैं। डायवोर्स के बाद बेजोस ने मैकेंजी स्कॉट को 38 अरब डॉलर रुपए महंगा तलाक दिया था।

pic: social media

बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स

माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा ने 27 वर्षों के बाद 2021 को डायवोर्स लिया था। माना जाता है कि इस तलाक के बाद मेलिंडा को 73 अरब डॉलर मिले। ये वर्ल्ड के सबसे महंगे तलाक में से एक है।

pic: social media