Gmail की बात हो तो ये आज के टाइम पर एक अहम प्लेटफार्म बन गया है। यदि आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो Gmail Account होना तो अहम हो गया है। एंड्रॉयड ( Android) फोन का इस्तेमाल करना है तो Google Account डालना पड़ता ही है।
दूसरी ओर कहीं भी शॉपिंग के लिए जाओ इसके अलावा किसी सर्वे में या ऑनलाइन किसी काम के लिए Email ID तो आप सबको बनानी पड़ती ही है। ऐसे में हमारा Gmail प्रमोशन ऑफर और ईमेल से कब भर जाता है और अहम मेल्स कब नीचे नीचे चले जाते हैं, ये पता भी नहीं चलता है। साथ ही कई बार ये भी चिंता रहती है कि कहीं बेकार के मेल्स नीचे न चलें नए और छूट जाएं।
लेकिन एक एक E – mail पर जाकर अनसब्सक्राइब करना भी कोई आसान काम नहीं होता है। इसे लेकर अगर आप भी परेशान रहते हैं तो अब ये काम आसान हो गया है। दरअसल, Google ने Gmail Account के लिए न्यू UnSubscibe बटन को पेश किया हुआ है। ये बटन फोन के साथ वेब के लिए भी है।
Google के ऑफिशल ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, जब UnSubscibe बटन क्लिक को प्रेस किया जाएगा तो Gmail HTTP Request सेंड करेगा इसके अलावा सेंटर को Email send करेगा कि यूजर के Email Address को मेलिंग लिस्ट से हटा दिया जाए।
IOS और Android दोनों में मिलेगी ये सुविधा
Smartphone पर कंपनी के लिए UnSubscibe बटन को तीन डॉट मेनू में दे रखा गया है। ये ऑप्शन दोनों ही एंड्रॉयड ( Android) और IOS डिवाइस में एवलेबल हैं।
कंपनी का आगे ये कहना है कि ये फीचर सभी Google WorkSpace Users और IOS Device पर पर्सनल Google Account वाले यूजर्स को जल्द ही इस सुविधा का फायदा मिल जाएगा।
Web के Email Address के बगल में Unsubscribe का ऑप्शन मिलेगा। इसका सीधा मतलब हुआ कि यदि आपको किसी कंपनी के ईमेल से छुटकारा पाना है तो आपको बेहद आसानी से मात्र एक बटन प्रेस करके Unsubscribe किया जा सकता है।