Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस (Uttar Pradesh Day) पर नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) नोएडा के नागरिकों को करीब 500 करोड़ रूपये की सौगात देने जा रहा है। नोएडा के सेक्टर-33ए स्थित शिल्पहाट (Shilpahat) में 24-26 तक आयोजित होने वाले यूपी दिवस कार्यक्रम पर लगभग 500 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण होगा।
ये भी पढ़ेंः बिल्डर के दबाव के बावजूद पंचशील ग्रींस-1 में मंदिर के लिए भूमि पूजन
इस बार यहां परियोजनाओं के लोकापर्ण और शिलान्यास के साथ ही स्कूलों की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम और शिल्पकारों के स्टॉल, लोक कार्यक्रम जिसमें लोक गीत, फोक डांस और प्रदेश की विरासत का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इस खास मौके पर नोएडा की 1976 से लेकर अब तक की सफर यात्रा की गैलरी सभी का ध्यान अपनी ओर खीचेंगी। इसके साथ ही विभिन्न राज्यों के व्यंजन शिल्पकारों का भी जमावड़ा देखने को मिलेगा।
नोएडा प्राधिकरण की तरफ से लगभग 500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होना है। इसमें सिविल विभाग की 178 करोड़ की परियोजनाएं और हॉर्टिकल्चर विभाग की 185 करोड़ की तथा इतनी ही राशि की इलेक्ट्रिकल और मेनटेनेंस विभाग की परियोजनाएं है। इनके शिलापट्ट तैयार होने लगे हैं।
इन परियोनाओं का होगा लोकार्पण
नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के 2.36 किमी चैनेज पर अंडरपास का लोकार्पण, लागत 84.61 करोड़।
एफएनजी मार्ग पर चैनेज 2500 से 4200 मीटर तक सुदृढ़ीकरण का कार्य, लागत 4.25 करोड़।
सेक्टर-27 में मुख्य नाले का सुदृढ़ीकरण का कार्य, लागत 3.44 करोड़।
सेक्टर-21 में मुख्य नाले का सुदृढीकरण व ढकने का काम, लागत 5.29 करोड़।
सेक्टर-82 में केंद्रीय विहार पॉकेट-7 एंव पॉकेट-12 के सामने आरसीसी नाले को कवर करने का कार्य,लागत 4.79 करोड़।
इन योजनाओं का होगा शिलान्यास
सेक्टर-146 व 147 के बीच 45 मीटर चौड़ी सडक़ से हिंडन नदी पर निर्माणाधीन पुल होते हुए ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क-3 को जोडऩे वाली सड़क का निर्माण, लागत करीब 31.15 करोड़।
मार्ग संख्या-6 पर सेक्टर-61 अंडरपास से एनएच-24 तक सड़क सुदृढ़ीकरण का काम, लागत 5.84 करोड़।
सेक्टर-34 से भूखंड संख्या ए-94 के साथ सडक़ चौड़ीकरण, लागत 2.48 करोड़।
सेक्टर-82 बस टर्मिनल से सेक्टर-82 पुलिस चौकी तक आरसीसी नाले का सुदृढ़ीकरण का काम, लागत 4.05 करोड़।
शशि चौक से महामाया फ्लाईओवर के समीप सेक्टर-44 यू टर्न तक एमपी-3 का काम, लागत 2.31 करोड़।