ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाउसिंग सोसायटी पंचशील ग्रीन्स-2 की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार रात सोसायटी की बिजली कई घंटों के लिए गुल रही। परेशान होकर रात करीब 11:30 बजे बड़ी संख्या में निवासी मेंटेनेंस दफ्तर पर इकट्ठा हुए। जबकि वहां भी उन्हें मायूसी ही मिली। मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के कर्मचारी दफ्तर बंद करके फरार हो गए। जिसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया। बिल्डर के खिलाफ खूब नारेबाजी की है।
पिछले हफ्ते बारिश के दौरान सोसाइटी की दीवार गिर गई थी। इसी दीवार के पास पावर बैकअप के लिए डीजल जनरेटर सेट लगाए गए थे। अब नोएडा पावर कंपनी से बिजली की सप्लाई बाधित होने पर पावर बैकअप नहीं चलाया जा रहा है। मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के कर्मचारियों का कहना है कि जेनरेटर चलाने से कंपन होता है।
ऐसे में बाकी दीवार गिरने का भी खतरा पैदा हो रहा है। दूसरी ओर सोसाइटी के लोगों का कहना है कि बिल्डर ने लोगों से फ्लैट के बदले लाखों रुपए वसूल लिए लेकिन मेंटनेंस के नाम पर उन्हें बुनियादी सुविधाओं से महरूम रखा जा रहा है।
READ: Panchsheel Green2-Greater Noida West-Power Crisis, Khabrimedia-Latest Breaking News