Ram Mandir: अयोध्या में बनकर तैयार हो रही प्रभु श्रीराम जी के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को पूरे धूम धाम से होगा जिसके लिए खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 11 दिनों का अनुष्ठान भी रखे हैं लेकिन अब इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। ख़बर के अनुसार देश के कारोबारियों की संस्था कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने 22 जनवरी को देश में 1 लाख करोड़ रुपए के कारोबार होने का अनुमान जताया है।
ये भी पढ़ेंः अयोध्या जाने वाले श्रद्धालु कहां ठहरें: होटल, धर्मशाला की पूरी डिटेल पढ़िए
कैट के महासचिव प्रवीन खंडेलवाल ने कहा, ‘यह आयोजन न केवल धार्मिक भावनाओं को प्रतिध्वनित करता है बल्कि आर्थिक गतिविधियों में भी उछाल लाता है। लोगों का विश्वास देश की पारंपरिक आर्थिक प्रणाली पर आधारित कई नए व्यवसायों को बढ़ा रहा है।
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने इस उत्सव पर देश में 1 लाख करोड़ रुपए के कारोबार होने का अनुमान लगाया है। पहले यह अनुमान 50 हजार करोड़ का था। लेकिन जिस प्रकार से दिल्ली सहित देश भर के लोगों में हो रही राम मंदिर को लेकर ज़बरदस्त उत्साह और कुछ करने का वातावरण बना है तथा देश के 30 शहरों से प्राप्त फीडबैक को देखते हुए कैट ने आज अपने अनुमान को संशोधित करते हुए कहा है कि मंदिर अर्थव्यवस्था से उपजें उस व्यापार का आँकड़ा अब एक लाख करोड़ के व्यापार को पार करेगा।
बाजारों को सजाने के लिए राम झंडे, पटके, टोपी, टी शर्ट व राम मंदिर की आकृति के छपे कुर्ते आदि की बाजार में जबरदस्त मांग है। जिस तरह से राम मंदिर के मॉडल की मांग में तेजी से वृद्धि हुई है, उसे देखते हुए देश भर में 5 करोड़ से अधिक मॉडल की बिक्री होने की संभावना है। मॉडल तैयार करने ही लिए देश के विभिन्न शहरों में दिनरात काम चल रहा है। अकेले दिल्ली में ही 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होने की संभावना है।
यही नहीं पैमाने पर म्यूजिकल ग्रुप, ढोल, ताशे, बैंड, शहनाई, नफीरी आदि बजाने वाले कलाकार आगामी दिनों के लिए बुक हो गए हैं। शोभा यात्रा के लिए झांकियां बनाने वाले कारीगरों और कलाकारों को भी बड़ा काम मिला है। देशभर में मिट्टी एवं अन्य वस्तुओं से बने करोड़ों दीपकों की मांग है। बाजारों में रंग बिरंगी रोशनी करने, फूलों की सजावट आदि की भी बड़े पैमाने पर व्यवस्था हो रही है। इसके साथ ही भंडारे आदि के आयोजन से सामान एवं सेवाओं के जरिये एक लाख करोड़ रुपये का व्यापार होने का अनुमान है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे। प्राण प्रतिष्ठा समारोह दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा। इसके लिए अयोध्या में तमाम तैयारियां पूरी की जा रही हैं और पूरा देश राममय ने रचा हुआ है जिसके लिए विभिन्न जगहों पर अलग अलग तरीके से इसको सफल बनाने के लिए आयोजन किये जा रहे है।