Punjab News: पंजाब समेत देश भर के कई राज्यों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक चंडीगढ़ (Chandigarh) में हल्के बादल छा रह सकते हैं। पूरे ट्राईसिटी में अभी सर्दी से राहत मिलने के काई आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के मुताबिक आज से शहर में अगले कुछ दिन तक हल्का कोहरा (Fog) छाने का पूर्वानुमान जारी किया है। दिन में कुछ समय के लिए धूप का भी अनुमान है, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण से शहर के तापमान में ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।
ये भी पढ़ेंः पंजाब के सभी Medical Store वालों के लिए बड़ी और ज़रूरी ख़बर
पिछले कई दिनों से अधिकतम तापमान सामान्य से कम
आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से चंडीगढ़ शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से 5 से 6 डिग्री कम रिकार्ड किया गया है। वीरवार को अधिकतम तापमान बुधवार के मुकाबले 1.2 डिग्री ज्यादा रहा। लेकिन शाम को फिर ठंडी हवाएं अपना असर दिखाने लगी। जिसके कारण से तापमान में एकदम से गिरावट आ गई। वीरवार को शहर का अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6 डिग्री कम रहा। शहर का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम था।
11 दिन में सिर्फ 9 घंटे 2 मिनट ही निकली धूप
बीते 11 दिनों में शहर में सिर्फ 9 घंटे 2 मिनट ही ब्राइट सन आवर्स रिकॉर्ड हुए हैं। वीरवार को भले ही हल्की धूप देखने को मिली थी लेकिन वह इतनी हल्की थी की मौसम विभाग के केंद्र में वह ट्रेस नहीं हो पाई। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार जनवरी के 11 दिनों में से 4 दिन ही ब्राइट सन आवर्स रहे।
मौसम केंद्र के अनुसार 3 जनवरी को सबसे ज्यादा तीन घटे 30 मिनट जबकि 5 जनवरी को सबसे कम 12 मिनट धूप रिकॉर्ड हुई है। चंडीगढ़ मौसम केंद्र के मुताबिक 7 दिन शहर में धूप रिकॉर्ड नहीं हुई। जिसके कारण से दिन के तापमान में कमी आई है। कोहरे और बादल छाने की वजह से धूप सीधी नहीं पहुंच रही है। इसलिए जमीन की हीटिंग न होने की वजह से दिन के तापमान में लगातार कमी आ रही है।