Greater Noida West वालों के लिए अच्छी ख़बर आ गई

दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) वालों के लिए अच्छी और राहत भरी ख़बर सामने आई है। एक मूर्ति गोलचक्कर पर पहला फुटओवर ब्रिज(Footover Bridge) बनकर तैयार हो गया है। इसे 130 मीटर रोड पर एक मूर्ति गोल चक्कर के पास और चेरी काउंटी पुलिस चौकी के ठीक सामने बनाया गया है।

देर रात सिविल वर्क पूरा होते ही फुटओवर ब्रिज का तैयार ढांचा रख दिया गया। सुबह फुटओवर ब्रिज लगाए जाने के बाद यहां आसपास रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है।

ग्रेनो वेस्ट में 3 जगह बनेगा फुटओवर ब्रिज
ग्रेनो वेस्ट में 3 जगह फुटओवर ब्रिज बनाया जाना है जिसमें चार मूर्ति से सूरजपुर वाले 60 मीटर रोड पर 2 जगह फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा जिसमे एक निराला एस्टेट सोसाइटी के पास और दूसरा सुपरटेक इको विलेज-1 के पास बनाया जाना है।

ब्रिज की 20 साल तक देखरेख करेगी कंपनी
कंपनी (Company) फुटओवर ब्रिज बनाने के साथ 20 साल तक रखरखाव का कार्य करेगी। जिसके बदले कंपनी को फुटओवर ब्रिज पर विज्ञापन करने का अधिकार रहेगा। ग्रेटर नोएडा में बनाये गए कई सार्वजनिक शौचालय भी इसी कंपनी द्वारा बनाया गया है। चुनार इम्पेक्स कंपनी के पास ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा तय स्थानों पर यूनिपोल लगाकर विज्ञापन करने का अधिकार भी है।
Tagged Footover BridgeGreater Noida News:Greater Noida West Latest NewsUP Government