Noida में पार्किंग की प्रॉब्लम ख़त्म..यहां पार्क कर सकते हैं 400 गड़ियाँ

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Nodia News: नोएडा के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि नोएडा (Noida) में अब पार्किंग की समस्या समाप्त होने जा रही है। सेक्टर-15 के सी ब्लॉक (C Block) में बने बहुमंजिला वाहन पार्किंग (Vehicle Parking) अगले महीने से शुरु होने जा रही है। यहां पर 400 गाड़ियां पार्क हो सकेंगी। पार्किंग शुरू होने से सेक्टर-1 गोलचक्कर व सेक्टर-15 के आसपास लगने वाले जाम भी काफी कम हो जाएगा। साथ ही यह जिले की पहली हाइड्रोलिक पार्किंग होगी।
ये भी पढ़ेंः नोएडा-Greater Noida से सीधा कनेक्ट होगा जेवर एयरपोर्ट..शॉर्टकट रास्ता देख लीजिए

Pic Social Media

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) पार्किंग तैयार करवा रहा है। इसका संचालन दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन-डीएमआरसी-करेगी। साथ ही नोएडा प्राधिकरण व डीएमआरसी के बीच एमओयू होगा। प्राधिकरण अधिकारियों के अनुसार इस महीने एमओयू की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। ऐसे में फरवरी 2024 से पार्किंग शुरू हो जाएगी। अधिकारियों ने आगे जानकारी दी कि इस पार्किंग एक पैनल पर दो वाहन खड़े किए जा सकेंगे। एक वाहन को हाइड्रोलिक के जरिए ऊपर कर दिया जाता है, दूसरी कार उसके नीचे पार्क हो सकेगी।
इस तरह से कम जगह में 400 वाहनों की पार्किंग तैयार की गई है। पार्किंग बनने से सेक्टर-15 नयाबांस, सेक्टर-1 गोलचक्कर सहित आसपास के स्थानों पर जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी। अभी सेक्टर-15 नयाबांस गांव के सामने हर समय जाम लोगों को परेशान करता है। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि यह पार्किंग सेक्टर-1 गोलचक्कर के पास ही बनाई गई है। यह व्यावसायिक भूखंड है। यह भूखंड नोएडा प्राधिकरण की ओर से सेवन आर होटल्स प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है। यहां पर लगभग चार साल से पार्किंग बनाने का काम हो रहा है। सेक्टर-15 के पास सेक्टर-15 नयाबांस मार्केट, सेकटर-1 और 2 में काफी कंपनियां हैं। इन जगह सड़क पर जाम की स्थिति रहती है। अभी तक जरूरत के अनुसार यहां पर पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, ऐसे में लोग सड़क पर ही गाड़ियां खड़ी करते हैं। अब इस पार्किंग की शुरूआत होने पर लोगों को काफी राहत मिलेगी।

तीन जगह चल रही बहुमंजिला पार्किंग

इस समय नोएडा में तीन जगह बहुमंजिला वाहन पार्किंग चल रही है जिनमें सेक्टर-18, 38ए बॉटनिकल गार्डन और सेक्टर-16ए स्थित फिल्म सिटी पार्किंग है। तीनों जगह लगभग 10 हजार वाहनों को खड़े करने की क्षमता है। इसके साथ ही सेक्टर-1, 3 और 5 में पार्क के नीचे पार्किंग बनी हुई है। इन सभी जगह अभी पार्किंग पूरी तरह फुल होकर नहीं चल रही है। इससे प्राधिकरण को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

पार्किंग शुरू करने में एक साल की देरी

यह पार्किंग शुरू करने में नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही सामने आई है। सेक्टर-15 की पार्किंग को -फरवरी 2023 तक शुरू हो जाना चाहिए था लेकिन अभी तक शुरूआत नहीं हो सकी है।