Cricket News: बहुत ही कम समय में क्रिकेट की दुनियां में नाम कमाने वाले नेपाल के युवा क्रिकेटर संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) का पूरा क्रिकेट करियर एक पल में ही बर्बाद हो गया जब उन्हें नेपाल की अदालत ने एक 18 साल की लड़की से रेप के मामले में 8 साल की जेल की सजा सुनाई जिसके बाद अब नेपाल क्रिकेट बोर्ड (Nepal Cricket Board) ने भी उन्हें बर्खास्त कर दिया है।
ये भी पढ़ेंः अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित रचेंगे इतिहास! पीछे छूट जाएंगे धोनी-विराट
संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) नेपाल क्रिकेट टीम की कप्तानी कर चुके हैं तो वहीं संदीप लमिछाने आईपीएल में खेलने वाले पहले नेपाली क्रिकेटर हैं। आईपीएल 2018 सीजन में संदीप लमिछाने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे।
दरअसल पिछले साल अक्टूबर 2022 में नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में संदीप लमिछाने को गिरफ्तार किया गया था। संदीप लमिछाने पर आरोप है कि उन्होंने काठमांडू के एक होटल में नाबालिग लड़की के साथ रेप किया था। इसके बाद संदीप लमिछाने को गिरफ्तार किया गया, लेकिन पिछले साल अगस्त महीने में कोर्ट से राहत मिली थी।
लेकिन अब काठमांडू जिला अदालत ने बुधवार को उन्हें 8 साल की जेल की सजा सुनाई जिसके बाद नेपाल क्रिकेट संघ ने बताया कि संदीप लामिछाने को सजा मिलने के बाद उसे हर तरह की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट गतिविधि से निलंबित कर दिया गया है। संदीप लामिछाने के वकील सरोज घिमिरे ने हालांकि ‘द काठमांडू पोस्ट’ से कहा कि वह उच्च अदालत में इसके खिलाफ अपील करेंगे।
संदीप लामिछाने ने पिछले साल जून-जुलाई में नेपाल के लिए जिम्बाब्वे में वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर खेला और फिर अगस्त-सितंबर में एशिया कप में भी खेले। संदीप लामिछाने ने नेपाल के लिए सफेद गेंद के 100 से ज्यादा मैच में 100 से अधिक विकेट चटकाए हैं। संदीप लामिछाने ने 2018-2020 के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे और उन्होंने नौ मैच में 13 विकेट झटके।