प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) की लक्षद्वीप यात्रा के बाद भारत का ये केंद्र शासित प्रदेश आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है। लक्षद्वीप न केवल भारत बल्कि दुनिया में अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए मशहूर है। यहां अब जायेंगें तो खुद ही मंत्रमुग्ध हो जायेंगे क्योंकि खूबसूरत बीच के सामने नीला पानी और हरे भरे पेड़ पौधे इसकी सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं।
लक्षदीप में आपको कई सारे खूबसूरत पर्यटन स्थल भी देखने को मिलेंगे। इनमें मिनिकॉय, कवरत्ती और आमिनी प्रमुख हैं। लक्षदीप की अपनी एक सांस्कृतिक विरासत है। इसके अलावा यहां पर आपको कई वन्यजीव भी देखने को मिल जाएंगे। ऐसे में अगर आप यहां पर घूमने फिरने का प्लान कर रहे हैं। तो ऐसे में ये खबर आपके लिए खास साबित होगी। क्योंकि देखिए कि आप भी हाल फिलहाल में लक्षदीप जाने का प्लान कर रहे हैं, तो कितना खर्च आएगा।
pic: social media
केरल के एर्नाकुलम (Ernakulam)
लक्षदीप जाने के लिए देश की दिल्ली ( Delhi) ही नहीं, देश के किसी कोने से डायरेक्ट से डायरेक्ट ट्रेन तो आपको में मिलेगी। Lakshdeep जाने के लिए आपको केरल के एर्नाकुलम (Ernakulam) साउथ रेलवे स्टेशन पर पंहुचा होगा।
हिमसागर एक्सप्रेस
अगर आप दिल्ली से यात्रा पूरी करने के विचार में हैं तो आपको हिमसागर एक्सप्रेस का टिकट खरीदना पड़ेगा। जो आपको एर्नाकुलम (Ernakulam) साउथ रेलवे स्टेशन लेकर के जाएगी।
इसका किराया है केवल 910 रुपए
ये ट्रेन करीब 49 घंटे 50 मिनट के सफर में आपको आपकी मंजिल तक पहुंचा देगी। इसके स्लीपर का किराया 910 रूपये है।
Agatti Island
यहां पहुंचने के बाद आपको नजदीकी हवाई अड्डा कोच्चि के लिए जाना पड़ेगा, जहां से आपको Agatti island के लिए आसानी।से फ्लाइट मिल जाएगी।
कितनी की होगी इकोनॉमी क्लास की टिकट
अगर आप इस समय इजी माय ट्रिप और अगोडा के जैसे बुकिंग एप आपको 5500 रुपए में इकोनॉमी क्लास की टिकट दे रहे हैं।
pic: social media
केवल 6410 रुपए में पहुंचे लक्षदीप
जब आप यहां पहुंचने का टोटल करेंगें तो कुल मिलाकर 6410 रुपए में लक्षदीप पहुंच जायेंगे। फिर आप अपने रहने और खाने पर अपनी इच्छानुसार खर्च कर सकते हैं।
ऐसे में इस बजट के हिसाब से आप आसानी से लक्षदीप की सैर कर सकते हैं और यहां घूमने का मजा उठा सकते हैं।