Skin Care Tips: फेयरनेस क्रीम लगाने से हो सकते हैं बीमारी का शिकार, एक्सपर्ट ज्यादा लगाने से करते हैं मना

Life Style Trending हेल्थ & ब्यूटी
Spread the love

Skin care Tips: आज के समय फेयरनेस क्रीम का इस्तेमाल आमतौर पर सभी करते हैं क्योंकि इसे लगाने से आप सुंदर और गोरे हो जाते हैं। लेकिन इन्हें यदि ज्यादा मात्रा में लगाया जाए तो आप कई सारी गभीर बीमारियों का शिकार भी हो सकते हैं। ऐसे में यदि आप भी इनका यूज करते हैं तो इसके साइडइफेक्ट्स में बारे में पता होना चाहिए।

फेयरनेस क्रीम में बहुत ही ज्यादा मात्रा में केमिकल मिला हुआ रहता है। जो सेहत पर खराब असर डालते हैं। वहीं, “World Health Organization” के अनुसार चार में से तीन महिलाएं बिना ब्लीच वाली क्रीम का यूज करती हैं।

ब्रिटेन की National Health Service का ये दावा है कि महिलाएं स्किन पर होने वाले ब्लैक स्पॉट्स को ढकने के लिए और स्किन का ग्लो बढ़ाने के लिए फैयरनेस क्रीम का यूज करती हैं।

तो कौन कौन से फेयरनेस क्रीम का यूज करना चाहिए

फेयरनेस क्रीम में दो तरह के ब्लीचिंग एजेंट हाइड्रोक्विनोन पाए जाते हैं। रिसर्चर के अनुसार, क्रीम में हाइड्रोक्विनोन का लेवल केवल चार प्रतिसत से कम होता है। इससे ब्लैक स्पॉट्स के साथ खुजली की समस्या भी हो सकती है। फेयरनेस क्रीम को लगाते हैं तो इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि इसे आंखों के चारों ओर नहीं लगाना चाहिए। ज्यादा समय तक क्रीम का यूज करने से स्किन में जलन, सूजन , तव्चा में दरार पड़ने जैसी प्रोब्लम हो सकती हैं।