Noida News: नोएडावासियों के लिए खुशखबरी की खबर है। नोएडा की 3 सड़कों पर गाड़ी (Vehicle) रफ्तार पकड़ेगी क्योंकि अब जाम से राहत मिलने वाली है। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के अधिकारियों ने कहा है कि शहर को साफ और सुंदर बनाने के लिए हर जरूरी काम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अब कुछ सड़कों को मॉडल सड़क (Model Road) के रूप में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः दिल्ली के पास बसने जा रहा NCR का नया शहर..निवेश के साथ नौकरी का मौका
नोएडा शहर की 3 और सड़कों को मॉडल रोड (Model Road) के रूप में तैयार किया जाएगा। इन सड़कों में उद्योग मार्ग, चिल्ला बॉर्डर से महामाया फ्लाईओवर और सेक्टर-18 की एक सड़क शामिल हैं। इन सड़कों के फुटपाथ (Sidewalk) को संवारा जाएगा। आकर्षक लाइटें लगाई जाएंगी। तीनों सड़कों को मॉडल रोड बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने मंजूरी दे दी है। अब नोएडा प्राधिकरण इनकी डीपीआर तैयार कर टेंडर जारी करेगा।
यहां के फुटपाथ को नए सिरे से बनाया जाएगा
दिल्ली (Delhi) के अक्षरधाम से नोएडा में प्रवेश करते ही सबसे पहले उद्योग मार्ग आता है। इस सड़क में सेक्टर-1 गोलचक्कर से सेक्टर-11 झुंडपुरा तिराहे तक का हिस्सा आता है। सेक्टर-18 मार्केट को मॉडल मार्केट बनाने के लिए जरूरी योजनाओं पर काम नोएडा प्राधिकरण कर रहा है।
अब इस सेक्टर की एक सड़क को मॉडल रोड बनाने के साथ नो कार लेन भी बनाई जाएगी। चिल्ला बॉर्डर (Chilla Border) व सेक्टर-14ए नोएडा प्रवेश द्वार से महामाया फ्लाईओवर तक जाने वाली लिंक रोड को संवारा जाएगा। यह प्राधिकरण के रिकॉर्ड में गुलमोहर रोड है। इसके लिए फुटपाथ को नए सिरे से बनाया जाएगा।
मार्च तक काम शुरू होने की उम्मीद
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा है कि शहर को साफ और सुंदर बनाने के लिए हर जरूरी काम किए जा रहे हैं। अब कुछ सड़कों को मॉडल सड़क के रूप में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है। इन सड़कों के बेहतर हो जाने से यहां से गुजरने वालों के प्रति शहर की एक बेहतर छवि प्रस्तुत होगी। यहां पर दिल्ली-एनसीआर के लोग रोजाना आते-जाते हैं।
नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सतीश पाल (Satish Pal) ने कहा है कि तीनों सड़क को मॉडल सड़क बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है। जल्द ही टेंडर जारी किए जाएंगे। उम्मीद है कि मार्च तक काम शुरू हो जाएगा।
आपको बता दें कि शशि गोलचक्कर से लॉजिक्स (Logics from Shashi Golchakkar) तक बन चुकी मॉडल रोड शहर में अभी सेक्टर-38 शशि गोलचक्कर से सेक्टर-32 लॉजिक्स मॉल तक दोनों तरफ मॉडल रोड प्राधिकरण बना रहा है। यहां काफी काम हो चुका है। रास्ते पर दोनों तरफ पेड़ और आकर्षक लाइटें लगाई गई हैं। गोलचक्कर के पास कियोस्क भी बनाए जा रहे हैं। इस सड़क को सेक्टर-52 होशियारपुर तक मॉडल रोड बनाने की तैयारी है।
उद्योग मार्ग के दोनों तरफ फुटपाथ बनेंगे
प्राधिकरण की ओर से उद्योग मार्ग के सौंदर्यीकरण (Beautification) के काम पर करीब 32 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें दोनों तरफ फुटपाथ बनाए जाएंगे। इसके साथ ही बीच में सेंट्रल वर्ज और लाइटिंग के साथ सौंदर्यीकरण होगा। इस सड़क की लंबाई 2 किलोमीटर पांच सौ मीटर है।
यहां काम शुरू करने से पहले सीईओ ने जल विभाग (Water Department) को सड़क के नीचे से जा रही सीवर लाइन शिफ्ट करने या स्थायी रूप से मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। इस रोड को मॉडल रोड बनाने में कार-बाइक शोरूम की वजह से सड़क पर पार्किंग बड़ी आफत है। कुछ और तरह का भी अतिक्रमण है।
सड़क पर नहीं आएंगी कार या बाइक
सेक्टर-18 मार्केट में नत्थू स्वीट्स के सामने वाले कट से लेकर एचडीएफसी बैंक के सामने वाली सड़क तक को मॉडल रोड बनाने के लिए चयनित किया गया है। इस सड़क की लंबाई करीब 250 मीटर है। यहां पर एक तरफ पार्क है। प्राधिकरण अधिकारियों ने कहा है कि अब इस सड़क को नो कार लेन बनाकर पार्क (Park) को भी संवारा जाएगा। यानि इस सड़क पर कोई वाहन खड़ा नहीं हो पाएगा। पार्क में बैठने के लिए बेंच लगाई जाएगी। इसकी डीपीआर तैयार करने की तैयारी प्राधिकरण ने शुरू कर दी है।
चिल्ला बॉर्डर से महामाया तक और पौधे लगेंगे
चिल्ला बॉर्डर से लेकर महामाया फ्लाईओवर (Mahamaya Flyover) तक मॉडल सड़क बनेगी। इसके लिए फूल वाले पौधे और गमले रखे जाएंगे। खास तरह की लाइटिंग व अन्य काम मॉडल रोड को बनाने के लिए किए जाएंगे। इस सड़क के एक तरफ सेक्टर-14ए, 15ए और सेक्टर-16ए फिल्म सिटी है। जबकि दूसरी तरफ अमिताभ पार्क और दलित प्रेरणा स्थल है। यहां से काफी संख्या लोग नोएडा होते हुए दिल्ली व आगरा-लखनऊ के बीच आते-जाते हैं। इस रास्ते पर आने वाले समय में एलिवेटेड रोड बनाया जाना प्रस्तावित है।