Punjab News: डॉ.बलजीत कौर ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान सरकार को लेकर बड़ी बात कह दी है। आपको बता दें कि डॉ.बलजीत कौर (Dr. Baljeet Kaur) ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Chief Minister Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व वाली सरकार जहां सभी वर्गों के कल्याण के लिए लगातार यत्नशील है, वहीं अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए भी लगातार प्रयास कर रही है। पंजाब सरकार (Punjab Government) द्वारा अनुसूचित जाति के लिए आशीर्वाद योजना अधीन चालू वित्त वर्ष के बजट से 29.14 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है।
ये भी पढ़ेंः पंजाब के CM मान भी करेंगे विपश्यना..4 दिन विशाखापत्तनम में चलेगी साधना
इस विषय में जानकारी देते हुए सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मंत्री डा. बलजीत कौर ने कहा कि इस राशि के जारी होने से अनुसूचित जाति के मार्च 2023 के 5715 लाभपात्रियों को कवर किया गया है। उन्होंने कहा कि इन 5715 लाभपात्रियों को जिला स्तरीय कमेटी से मंजूर, समूह जिला सामाजिक न्याय, अधिकारिता अधिकारी से प्राप्त सिफारिशों के अनुसार वर्ष 2023-24 के बजट से राशि जारी की गई है।
कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि आशीर्वाद योजना (Ashirwad Yojana) का लाभ लेने वाला आवेदक पंजाब राज्य का स्थायी नागरिक हो, उसका परिवार गरीबी रेखा से नीचे हो, आवेदक अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और अन्य आर्थिक तौर से कमजोर परिवारों से संबंधित होना चाहिए और परिवार के सभी साधनों से वार्षिक आय 32,790 रुपये से कम हो, तो ऐसे परिवार की दो बेटियां इस योजना का लाभ पाने के लिए योग्य है।
डॉ.बलजीत कौर ने आगे कहा कि पंजाब सरकार (Punjab Government) अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वित्तीय सहायता का भुगतान सीधे लाभपात्रियों के बैंक खाते में किया जाता है।