Supertech Builder RK Arora : दिल्ली-एनसीआर के बिल्डर सुपरटेक और इसके चेयरमैन आरके अरोड़ा(RK ARORA) के लिए 5 जनवरी का दिन अहम है। आर.के. अरोड़ा की तरफ से दायर एक अपील में बीमार होने के कारण 90 दिन के लिए अंतरिम जमानत की मांग की गई हैं। जिसकी सुनवाई 5 जनवरी (कल) कोर्ट में की जाएगी। आर.के. अरोडा मनी लांड्रिंग के मामले में पिछले 6 महीनों से जेल में बंद हैं। 27 जून 2023 को ED ने उन्हें अरेस्ट किया था।
बीमारी की वजह से मांगी है ज़मानत
सुपरटेक कंपनी के मालिक आर.के. अरोड़ा ने अपनी याचिका में कहा है कि वो गंभीर रुप से बीमार हैं। जेल प्रशासन उसका इलाज सरकारी अस्पताल में करा रहा है किंतु उसकी बीमारी ठीक होने के बजाय बढ़ती ही जा रही है। इस कारण उसे प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने के लिए अंतरिम जमानत दी जानी चाहिए। इस मुद्दे पर कानून के जानकारों की अलग अलग राय है। ऐसे में शुक्रवार (5 जनवरी) को अदालत तय करेगी कि आर.के. अरोड़ा, जिस वजह से ज़मानत मांग रहे हैं वो सही है या नहीं।