सोने के जेवर खरीदने में नुकसान और बिस्किट खरीदने में फायदा, जानिए कैसे

Life Style TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

Gold Coin Vs Gold Jewellery: भारत देश में सोने ( Gold) se प्रत्येक हर वर्ग के लोगों का खास तरह का लगाव है। गरीब से लेकर के अमीर परिवार हर एक वर्ग सोने के जेवर खरीदने और पहनने की इच्छा रखता है।

इसके पीछे की मुख्य वजह तो ये है कि सोने के जेवरात न केवल शान बढ़ाते हैं बल्कि बुरे समय में आर्थिक समस्याओं से उबारने में भी कारगर साबित होते हैं। सोने के जेवर को गिरवी रखकर लोन भी लिया जा सकता है और किसी भी तरह की तत्काल समस्या पड़ने पर इसे बेचकर पैसा भी लिया जा सकता है। वैसे gold से होने वाले फायदों के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन शायद कई लोग इस बात से अनजान हैं कि जेवर खरीदना निवेश के लिहाज से देखें तो बिलकुल सही नहीं है। क्योंकि अगर कैलकुलेशन के अकॉर्डिंग चलेंगे तो ये एक नुकसान का सौदा साबित होगा।

थोड़ी देर के लिए बस आप ये मान लें कि सोन की जेवरात खरीदना नुकसान का सौदा साबित हो सकता है और उसकी डिटेल भी हम आपको बताएंगे।

pic: social media

गोल्ड जेवर ( Gold Jewellery) को लेकर के ये सोच बदलें

किसी भी Jewellery शॉपर जाने पर अलग अलग डिजाइनों के आभूषण जिनमें कि हार, गले की चेन, अंगूठी कई लोगों को अपनी ओर अट्रैक्ट करती है। सोने की नई चमक देख लोग जेवरात खरीद लेते हैं ये सोच विचार करके कि कुछ साल इसे पार्टी फंक्शन में पहन लेंगे और बाद में इसे सेल करने पर अच्छा रिटर्न मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं होता है।

मेकिंग चार्ज का आता है मोटा खर्च

सोने के आभूषण खरीदने या बनवाने पर मेकिंग चार्ज ( Making Charge) देना होता है। लेकिन जब आप इसे सेल करते हैं यानी बेंचते हैं तो आपको मेकिंग चार्ज नहीं मिलता है। लेकिन आप सोने से बना बिस्किट खरीदते हैं तो ऐसा बिल्कुल नहीं होता। समझिए कि अगर आप कुल 6 लाख रुपए की गोल्ड के आभूषण बनवाते हैं तो 10फीसदी मेकिंग चार्ज के तौर पर 60 हजार रुपए कुल देने पड़ते हैं। ऐसे में गोल्ड बिस्किट खरीदना फायदा का सौदा साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Mobile Ka Avishkar Kisne Kiya?

गोल्ड के आभूषण बेचे जाने पर नहीं मिलती पूरी कीमत

गोल्ड के आभूषण बेचने पर पूरी कीमत आपको कभी नहीं मिलती है। क्योंकि ज्वैलरी के निर्माण में सोने के साथ और भी कई सारे धातुओं को यूज किया जाता है। इसलिए बिस्किट खरीदना सोने की ज्वैलरी खरीदने से ज्यादा बैटर होता है।
इसलिए अगर इन्वेस्टमेंट (इन्वेस्टमेंट) के पर्पज से देखें तो जेवरात की जगह बिस्किट खरीदें।