DSSSB Recruitment 2024: दिल्ली में बंपर सरकारी नौकरी निकली है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों (Government Schools) में नर्सरी शिक्षक या पीजीटी शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों (Candidates) के लिए सुनहरा अवसर है। डीएसएसएसबी ने 1752 पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन (Notification) जारी किया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः दिल्ली सरकार में जॉब पाने का बेहतरीन अवसर, 1400 से अधिक पदों पर निकली वेकैंसी
दिल्ली सबोर्डिनेट सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने सहायक अध्यापक और पीजीटी के 1752 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (Notification) जारी किया जा चुका है। डीएसएसएसबी की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 जनवरी 2024 से शुरू होगी। दिल्ली सरकार की इस शिक्षक भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 9 जनवरी 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
डीएसएसएसबी भर्ती 2023 की प्रमुख तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 09-01-2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 07-02-2024
डीएसएसएसबी द्वारा जारी भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक दिल्ली (Delhi) में डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन और एमसीडी में असिस्टेंट टीचर और पीजीटी (PGT) के कुल 1752 खाली पद भरे जाएंगे। इनमें असिस्टेंट टीचर के 1455 पद और पीजीटी के कुल 297 पद शामिल है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 09 जनवरी 2024 से शुरू होगी। सभी अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आवेदन की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2024 है। डीएसएसएसबी भर्ती के लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर किए जा सकते हैं।
जानिए कौन-कौन कर सकता है आवेदन
पीजीटी: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री (Master Degree) और बीएड डिग्री होनी चाहिए। आयु सीमा 36 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। लेकिन आरक्षित वर्ग और सरकारी कर्मचारियों को अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी।
असिस्टेंट टीचर: मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 45 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास होना चाहिए। नर्सरी में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट या बीएड डिग्री (B.Ed degree) होनी चाहिए। इसके साथ ही सेकेंडरी लेवल तक हिंदी विषय पढ़ा होना चाहिए। आवेदकों की उम्र 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन चेक कर सकते है।
डीएसएसएसबी भर्ती 2024 आवेदन शुल्क
डीएसएसएसबी भर्ती (DSSSB Recruitment) 2024 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए जमा कराने होंगे। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं जमा कराना होगा। अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क एसबीआई के ई-पे मोड से ही जमा कराना होगा। अन्य माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा। अन्य माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे।
एग्जाम पैटर्न
डीएसएसएसबी सहायक शिक्षक (नर्सरी) (महिला) /सहायक शिक्षक (नर्सरी) और स्नातकोत्तर शिक्षक के पद के लिए टियर वन परीक्षा आयोजित करेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
डीएसएसएसबी भर्ती में ऐसे करें आवेदन
डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर दिख रहे Apply लिंक पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।
आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन शुल्क जमा कराएं और इसे प्रिंट करवा के भविष्य की जरूरत के लिए रख लें।