Noida में लावारिस कुत्तों का बढ़ा आतंक: वॉक पर निकली महिला और पालतू डॉगी पर हमला

TOP स्टोरी दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida में लगातार लावारिस कुत्तों से लोग परेशान हैं। इसके पीछे की वजह है कि हर दिन किसी न किसी सोसाइटी में लावारिस कुत्ते किसी न किसी निवासी को काट ही रहे हैं। वहीं, शुक्रवार को Sector 168 के गोल्डन पाम सोसाइटी ( Golden Palm Society) में एक लावारिस कुत्तों के झुंड ने महिला के ऊपर हमला कर दिया। मामले का फुटेज सीसीटीवी कैमरे में भी सामने देखने को मिल रहा है।

इस गंभीर घटना के बाद सोसाइटी के लोगों में रोष है। सोसाइटी के एओए दीपेंद्र चौधरी ( Deependra Chaudhary) ने बताया कि दोपहर के करीब 1 बजे सोसाइटी के एम टावर में रहने वाली महिला पालतू कुत्ते लेकर टहल रही थी। तभी अचानक से लावारिस कुत्तों के झुंड ने महिला और कुत्ते दोनों के उपर अटैक कर दिया।

यह भी पढ़ें: नये साल से पहले Noida पुलिस का प्लान ऑफ एक्शन जान लीजिए

महिला ने किसी तरह पालतू कुत्ते के चंगुल से उन्हें बचाया। डॉक्टर ने महिला को रेबीज का इंजेक्शन लगाया है। इसे लेकर दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि सोसाइटी में फीडिंग प्वाइंट बनाए गए हैं,उसके बावजूद सोसाइटी के कुछ लोग आवारा कुत्तों को कहीं और फीडिंग कराते हैं। लेकिन अब लगातार बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए सोसाइटी में सख्त नियम बनाए जाएंगे।