Bihar Politics News: बिहार में सीएम नीतीश कुमार से जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह इस्तीफा देंगे या नहीं? इसको लेकर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) कैबिनेट के एक मंत्री का बयान सामने आया है। नीतीश कुमार की पार्टी जदयू (Party JDU) में सबकुछ ठीक नहीं है। ललन सिंह के इस्तीफे (Resignation) की खबरों से नीतीश कुमार की पार्टी की कलह सबके सामने आ गई है। पढ़िए पूरी खबर…
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः 2024 लोकसभा चुनाव में NDA या INDIA..पढ़िए सटीक सर्वे
नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में सबकुछ ठीक नहीं है। ललन सिंह के इस्तीफे की खबरों से नीतीश कुमार की पार्टी की कलह सबके सामने आ गई है। 2 दिनों से ललन सिंह के इस्तीफे की खबरें चल रही है। और अभी तक सीएम नीतीश ने इस पर कुछ नहीं कहा है। वहीं बीते बुधवार को नीतीश कुमार ने विधान पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और जदयू के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया गया।
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार (Cm Nitish Kumar) के साथ इस फोटो में तमाम दिग्गज नेता नजर आ रहे हैं। वित्त मंत्री और एमएलसी विजय चौधरी भी नीतीश कुमार के बगल में देखे जा सकते है। लेकिन फोटो में से एक महत्वपूर्ण चेहरा गायब है और वो ललन सिंह है।
जदयू के विधान पार्षदों की इस बैठक में ललन सिंह (Lalan Singh) का ना होना कई सवालों उठ रहे है। क्योंकि वो अक्सर ऐसी मीटिंग में मौजूद रहते थे। पार्टी की अहम बैठक में अगर अध्यक्ष नहीं होंगे तो सवाल उठने लाजमी हैं। सियासी गलियारों में चर्चा है कि ललन सिंह और नीतीश कुमार के बीच दरार बढ़ती जा रही है।
सुशील मोदी ने की थी ललन सिंह की भविष्यवाणी
आपको बता दें कि बीते दिनों सुशील मोदी (Sushil Modi) ने ललन सिंह को लेकर एक बड़ी राजनीतिक भविष्यवाणी की थी। सुशील मोदी ने बताया था कि ललन सिंह को लालू यादव से नजदीकियां भारी पड़ेगी। उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया है कि 29 दिसंबर को जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह को अध्यक्ष पद से हटाया जा सकता है। लेकिन जदयू नेताओं ने इस बात का खंडन किया है।
क्या बोले विजय चौधरी, सुशील मोदी को कोई नहीं पूछता?
वित्त मंत्री विजय चौधरी ने बीते बुधवार को बताया कि जदयू और महागठबंधन (JDU and Grand Alliance) में सब कुछ ठीक है। उन्होंने बताया कि मीडिया ने ही कहानियां गढ़ दी हैं। विजय चौधरी ने कहा कि असल में पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को बीजेपी में कोई पूछ नहीं रहा है। पार्टी की बैठकों में भी उन्हें नहीं बुलाया जाता है, इसलिए वह इधर-उधर की बात करते रहते हैं।
अध्यक्ष के लिए इन 2 नामों की हो रही चर्चा
सबसे पहले तो सियासी गलियारों में यही चर्चा है कि जदयू की कमान खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संभाल सकते हैं। परंतु उनके अलावा 2 नाम और सामने आए हैं। पहला नाम है बिहार सरकार के मंत्री और वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chaudhary) का है। और दूसरा नाम राज्यसभा सदस्य रामनाथ ठाकुर (Ramnath Thakur) का बताया जा रहा है।