बड़ी ख़बर यूपी की राजधानी लखनऊ से आ रही है। भारत समाचार के आउटपुट हेड रामबाबू गौतम पर चैनल की तरफ से मुकदमा दर्ज कराये जाने की ख़बर सामने आई है. मुकदमा कोतवाली हजरतगंज में दर्ज करवाया गया है. बता दें कि रामबाबू गौतम पिछले 5 वर्षों से भारत समाचार में बतौर आउटपुट हेड अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे. बीते दिनों एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किये गये कुछ वीडियोज को लेकर उन्हें चैनल से सस्पेंड कर दिया गया था. जिसके बाद अब मुकदमा दर्ज होने की सूचना मिली है.
ये भी पढ़ें: भारत समाचार के आउटपुट हेड की दर्द भरी दास्तान
कोतवाली हजरतगंज के एक दरोगा, इरफान अहमद द्वारा रामबाबू गौतम को उोन कर इसकी जानकारी दी गई. इसका ऑडियो भी सामने आया है. जिसमें दरोगा इरफान रामबाबू को मुकदमा दर्ज होने की बात बता रहे हैं. धारा पूछने पर इरफान बताते हैं कि, ’66 it act और 504 IPC के तहत FIR दर्ज हुआ है. जो भारत समाचार के संवाददाता संजय सिंह चौहान की तरफ से दर्ज कराया गया है.’
रामबाबू की तरफ से आरोप पूछने पर इरफान कहते हैं कि, ‘प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के खिलाफ जंगलराज जैसे शब्दों का प्रयोग कर वीडियो बनाया गया है. जिस आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है.’ नीचे सुनें बातचीत का ऑडियो