MP के पूर्व CM शिवराज़ ने बंगला ख़ाली करते समय बड़ी बात कह दी

TOP स्टोरी Trending मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

MP News: मध्य प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने सीएम आवास (CM House) खाली कर अब नये घर में शिफ्ट हो गए हैं। मध्य प्रदेश में साढ़े 16 साल तक सीएम रहने के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को सीएम हाउस खाली कर दिया है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान लिंक रोड (Link Road) पर 74 बंगला स्थित बी 8-बंगले में शिफ्ट हुए हैं। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौरान की पत्नी साधना सिंह चौहान (Wife Sadhna Singh Chauhan) ने पति शिवराज सिंह चौहान को मंगल तिलक कर गुलदस्त भेंटकर गृह प्रवेश कराया है।
ये भी पढ़ेंः 2024 लोकसभा चुनाव में NDA या INDIA..पढ़िए सटीक सर्वे

Pic Social media

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस छोड़ने से पहले सीएम हाउस में स्थित गौशाला में गौमाता के दर्शन किए। सीएम आवास में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें विदाई दी। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर लिखा मेरे प्यारे भाइयों और बहनों नमस्कार, मैं आज मुख्यमंत्री निवास से विदा ले रहा हूं, यह निवास के साथ-साथ मेरी कर्मस्थली भी रहा है। आज पता बदल रहा है, लेकिन आपके भैया, आपके मामा के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे।

नए पते पर जारी रहेगा जनसेवा संकल्प-शिवराज सिंह

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि जनसेवा का यह संकल्प मेरे नये पते बी.8- 74 बंगले से भी जारी रहेगा। जब भी आपको अपने भैयाए अपने मामा की आवश्यकता हो, आप बेहिचक घर पधारिये। मैं आपकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा, यह मैं आपको वचन देता हूं।

साढ़े 16 साल से था निवास

आपको बता दें कि साल 2005 के बाद से ही सीएम हाउस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का निवास स्थान रहा है। 2018 में डेढ़ साल के लिए सीएम हाउस से शिवराज सिंह चौहान को विदा होना पड़ा था, लेकिन डेढ़ साल बाद एक फिर से शिवराज सिंह चौहान सीएम हाउस में वापस आ गए थे। अब 2023 में बंपर जीत के बाद भी शिवराज सिंह चौहान को सीएम हाउस छोड़ा पड़ा है। प्रदेश के नवागत सीएम डॉ. मोहन यादव अब सीएम हाउस में निवासरत होंगे।