Pakistan: वनडे विश्वकप में खराब प्रदर्शन के बाद चारों तरफ हुई पाकिस्तान की बेइज्जती के बाद पीसीबी (PCB) ने अपना पूरा टीम मैनेजमेंट ही बदल डाला लेकिन फिर भी टीम का प्रदर्शन सुधरने का नाम नहीं ले रहा है और अब ऑस्ट्रेलिया (Australia) में पाक गेंदबाजों ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जो शायद ही कोई टीम अपने नाम करना चाहेगी।
ये भी पढ़ेंः IND Vs SA.पहले दिन का खेल खत्म भारत ने बनाये 208 रन ,राहुल ने बचाई लाज
दरअसल 26 दिसंबर से शुरू हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले ऑस्ट्रेलिया को बैटिंग करने का निमंत्रण दिया और ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 318 रन बनाए जिसमे सबसे अधिक रन मार्नस लाबुशेन ने 63 रन बनाये तो वहीं मार्नस लाबुशेन के बाद सबसे अधिक रन किसी बल्लेबाज नहीं बल्कि 52 रन अतरिक्त के रूप में पाक गेंदबाज ने दे डाले।
पाकिस्तानी गेंदबाजों ने फ्री में रन देने में कोई कोताही नहीं बरती। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने पहली पारी में कुल 52 रन एक्स्ट्रा दे दिए। जिसमें से 20 रन बाइ के थे। यानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने गेंद पकड़ी कम छोड़ी ज्यादा। वहीं लेग बाय के 15 रन दिए। दो रन नो बॉल के दिए। और वाइड के 15 रन खर्च किए। यानी कुल 52 रन एक्स्ट्रा दे दिए। अगर इसके आधे भी रन पाकिस्तानी गेंदबाज बचा लेते तो ऑस्ट्रेलियाई टीम 300 के पार नहीं जा पाती लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
गौरतलब है कि 3 टेस्ट मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट जीतकर 1-0 से आगे है और दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 318 के जवाब में पाकिस्तान का स्कोर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 194 रन पर 6 विकेट है।