Ekadashi 2024 Date And Timing in Hindi: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि को एक खास तरह का महत्व दे रखा गया है। ये दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु ( God Vishnu) जी को समर्पित है। इस दिन भगवान विष्णु जी की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है। इसी के साथ सफलता प्राप्ति हेतु व्रत उपवास भी रखा जाता है।
ये धार्मिक मत है कि एकादशी व्रत करने से साधक को मनोवांछित फलों की प्राप्ति होने की उम्मीद होती है। वहीं, जितने भी बिगड़े काम होते हैं वो भी बन जाते हैं। इसलिए पूरे श्रद्धा भाव के साथ एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की जाती है।
ऐसे में जानिए कि यदि आप भी एकादशी का व्रत रखते हैं, तो साल 2024 में आने वाली एकादशी की तारीख अवश्य नोट करें। जानिए तारीख ( Ekadashi 2024) की।
pic: social media
साल 2024 एकादशी तिथि ( Ekadashi तिथि)
- 7 जनवरी, 2024 को बताते चलें कि सफला एकादशी है। सफला एकादशी 07 जनवरी को देर रात 12 बजकर 41 मिनट पर शुरू होगी और नेक्स्ट डे यानी कि अगले दिन 08 जनवरी को देर रात 12 बजकर 46 मिनट पर खत्म होगी।
- वहीं, 21 जनवरी को पौष पुत्रदा एकादशी है। पौष पुत्रदा एकादशी 20 जनवरी की शाम को 07बजकर 26 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 21 जनवरी की शाम 07बजकर 26 मिनट पर खत्म हो जाएगी।
- 20 फरवरी को जया एकादशी है। जया एकादशी 19 फरवरी की सुबह 08 बजकर 49 मिनट पर शुरू होगी और नेक्स्ट डे 20 फरवरी को सुबह 09 बजकर 55 मिनट पर खत्म होगी।
- 6 मार्च को विजया एकादशी है। विजया एकादशी 06 मार्च को सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी, साथ ही 07 मार्च की सुबह 04बजकर 13 मिनट पर खत्म हो जाएगी।
- 5 अप्रैल को पापमोचनी एकादशी है। पापमोचनी एकादशी 4 अप्रैल की शाम 05बजकर 14 मिनट पर प्रारंभ होगी और अगले दिन 05 अप्रैल को दोपहर 01 बजकर 28 मिनट पर खत्म होगी।
- 19 अप्रैल को कामदा एकादशी है। कामदा एकादशी 18 अप्रैल की शाम 05 बजकर 31 मिनट पर शुरू होगी और 19 अप्रैल की शाम 08 बजकर 04 मिनट पर खत्म होगी।
- 19 मई को मोहिनी एकादशी है। मोहिनी एकादशी की तिथि 18 मई को सुबह 11 बजकर 22 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 19मई को दोपहर 01 बजकर 50 मिनट पर समाप्त हो जाएगी।
- 18 जून को निर्जला एकादशी है। निर्जला एकादशी की तिथि 17 जून को सुबह 4 बजकर 43 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 18 जून को सुबह सुबह 06 बजकर 24 मिनट पर समाप्त होगी।