Punjab News: पंजाब में ठंड ने अपना तेवर दिखाना शुरु कर दी है। आपको बता दें कि पंजाब (Punjab) में इन दिनों न सिर्फ ठंड लोगों को कंपा रही है बल्कि ठंड के साथ घना कोहरा भी पड़ रहा है। शहरों में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी (Visibility) 5 से 10 मीटर हो गई है। सड़कों पर ठीक से कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। इस दौरान हाईवे पर वाहन की स्पीड बहुत कम हो गई है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) भी गिर गया। इससे लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है।
ये भी पढ़ेंः चंडीगढ़ की तरह चमकेगा पटियाला..CM भगवंत मान ने किया ऐलान
मौसम विभाग (IMD) ने लोगों को अलर्ट कर दिया है। सड़क पर निकलते समय वाहनों में फॉग लाइट प्रयोग करने की सलाह दी है। साथ कहा है कि जब तक ज्यादा जरूरी न हो तो घर से न निकलें। साथ ही चेहरे को ढक कर रखने की कोशिश करें। विभाग ने 75 शहरों में कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है।
इन शहरों में आज पूरा दिन रहेगा कोहरे का कहर
मौसम विभाग ने सरदूलगढ़, बुढलाडा, लहरा, मानसा, सुनाम, संगरूर, बरनाला, तपा, धूरी, मलेरकोटला, मूनक, पातड़ां, समाना, पटियाला, नाभा, राजपुरा, डेराबस्सी, फतेहगढ़ साहिब, अमलोह, मोहाली, तलबंडी साबो, अबोहर, मलोट, बठिंडा, गिदड़बाहा, फाजिल्का, राजपुरा, फूल, जैतो, श्री मुक्तसर साहिब, जलालाबाद, बस्सी पठाना, खन्ना, पायल, खरड, खमानो, लुधियाना खरड़, खमानों, लुधियाना पूर्व, चमकौर साहिब, समराला, रूपनगर, बलाचौर, बाघा पुराना, फरीदकोट में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है।
इसके साथ ही मोगा, कपूरथला, नवांशहर, आनंदपुर साहिब, गढ़शंकर, होशियारपुर, बाबा बकाला, अमृतसर, फिरोजपुर, जीरा, शाहकोट, पट्टी, सुल्तानपुर लोधी, तरनतारन, खडूर साहिब, निहाल सिंहवाला, रायकोट, जगराओं, लुधियाना पश्चिम, फिल्लौर, नकोदर, फगवाड़ा, जालंधर ,अमृतसर बटाला, अजनाला, डेरा बाबा नानक, भुलत्थ, दसूआ,मुकेरियां, गुरदासपुर, पठानकोट में भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया गया है।