नए साल पर नैनीताल, मसूरी जाने वाले..होटल का रेट चेक कर लीजिए

TOP स्टोरी Trending उत्तराखंड
Spread the love

Uttarakhand News: विंटर वेकेशन शुरू होते ही सैलानियों ने उत्तराखंड की तरफ रुख कर दिया है। उत्तराखंड में पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा है। नैनीताल (Nainital), मसूरी (Mussoorie) में वाहनों का दबाव इतना ज्यादा बढ़ गया है कि स्थिति जाम वाली हो गई है। हालत यह हो गई है कि होटल, रिसॉर्ट और होम स्टे फुल हो चुके हैं। शनिवार से आ रहे पर्यटकों के कारण जहां तमाम हिल स्टेशनों के होटल, लॉज और होम स्टे फुल हैं तो वहीं सड़कें भी वाहनों के कारण पैक हो गई हैं। हर तरफ जाम की स्थिति और वाहन रेंग-रेंग कर चलते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः यात्रीगण कृप्या ध्यान दें..फरवरी में टिकट करवाने से पहले खबर पढ़ लें

Pic Social media

क्रिसमस और नए साल (New Year 2024) को लेकर उत्तराखंड में सैलानियों का जमावड़ा लग गया है। पर्यटन स्थल सैलानियों एकदम खचाखच भर गया है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), दिल्ली, हरियाणा (Haryana), पंजाब, मध्य प्रदेश और अन्य दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड आ रहे हैं। सैलानियों का सैलाब उमड़ता देख कारोबारियों में काफी खुशी है, लेकिन सड़कों पर वाहनों के कारण बुरी स्थिति है।
सोमवार को क्रिसमस के कारण शुक्रवार की शाम से ही पर्यटकों की उत्तराखंड आने लगे थे। वीकेंड को खास बनाने के लिए अन्य राज्यों के पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोग भी पर्यटन स्थलों पर आए। मसूरी, चकराता, नैनीताल, ऋषिकेश और अल्मोड़ा में जहां होटल, रिसॉर्ट, होमस्टे, लॉज आदि फुल हो गए। वहीं, भारी संख्या में पर्यटकों के आने से जाम लग गया।

मसूरी में होटल, होम स्टे हुए फुल

सुबह से शाम तक वाहन जाम में फंसे होने के कारण रेंगते हुए नजर आए। मसूरी में क्रिसमस का जश्न मनाने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचे। जिसके चलते होटल भी फुल ही थे। बिना बुकिंग के आने वाले पर्यटकों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। वीकेंड पर मसूरी में 80 फीसदी और क्रिसमस के लिए लगभग 50 फीसदी होटल पैक हो गए थे। शहर में बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने से ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। मसूरी (Mussoorie) में ट्रैफिक को लेकर हर साल समस्या खड़ी हो जाती है और तमाम दावों के बावजूद जाम से मुक्ति दिलाने में पुलिस प्रशासन (Police Administration) नाकामयाब रहता है।

नैनीताल में उमड़ा सैलाब

नैनीताल भी पर्यटकों से भरा हुआ है। सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ने से दिनभर कई बार यातायात प्रभावित हो रहा है। वाहनों की लगातार आने से तल्लीताल, मल्लीताल और माल रोड पर गाड़ियां रेंग रही हैं। जिसके कारण से पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। होटल की बुकिंग कराए बिना आने वाले पर्यटकों को अस्थायी पार्किंग स्थलों पर ही रोका जा रहा है। चकराता में भी कुछ इसी तरह के हालात नजर आ रहे हैं। होटल, रिसॉर्ट संचालकों के साथ ही स्थानीय व्यापारी सैलानियों के भारी संख्या में आने पर खुश हैं। बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने से पर्यटक स्थल पैक हैं, लेकिन जाम की स्थिति ने लोगों के घूमने का मजा खराब कर दिया।

बड़ी संख्या में ऋषिकेश-हरिद्वार और कैंची धाम पहुंचे लोग

ऋषिकेश में शिवपुरी, तपोवन और स्वर्गाश्रम क्षेत्र में नए साल को लेकर कैंपिंग साइट पूरी तरह से तैयारी हो गई है। रिसॉर्ट में भी तैयारी पूरी हो चुकी है। इन स्थानों पर जश्न मनाने के लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के करीब 70 प्रतिशत लोगों ने एडवांस ऑनलाइन बुकिंग कर ली है। इसके साथी लोग धार्मिक पर्यटन के लिए भी उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। हरिद्वार-ऋषिकेश में धर्मस्थलों में पूजा पाठ करने दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं तो वहीं नैनीताल के कैंची धाम में भी छुट्टी के चलते भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने आ रहे हैं।

जानिए कितना है होटल का किराया

कुल्लू मनाली से लेकर नैनीताल, ऋषिकेश-हरिद्वार में पयर्टकों के साथ होटल का किराया भी काफी बढ़ गया है। इस समय मनाली में प्रवेश करते ही जिन होटलों में 2 से 3 हजार रुपये में ठहर सकते हैं, वहां पर्यटकों को 5-6 हजार रुपये तक खर्च करना पड़ सकता है। वहीं नैनीताल के होटल आपको 5 हजार से अधिक की कीमत चुकानी होगी। हालांकि जिन लोगों ने पहले से होटल में बुकिंग कर के रखी है, उन्हें कुछ रियायत मिल सकती है।