लुधियाना में इस तारीख तक बिना ब्याज-जुर्माने के प्रॉपर्टी टैक्स भरने का मौका

पंजाब
Spread the love

Punjab News: लुधियाना नगर निगम (Ludhiana Municipal Corporation) ने शहर में रह रहे लोगों को प्रॉपर्टी टैक्स (Property Tax) को एकमुश्त निपटान (OTS) योजना का लाभ लेने की अपील कर रही है। नगर निगम (municipal Corporation) ने इसको लेकर शहर में सार्वजनिक घोषणाएं भी की है। लोगों से इसको लेकर अपील की जा रही है कि वे 31 दिसंबर, 2023 तक पेंडिंग प्रॉपर्टी टैक्स (Property Tax) जमा कर दें इस समय के दौरान प्रापर्टी टैक्स जमा करने वालों पर किसी जुर्माने और ब्याज नहीं लगेंगे। इसके लिए लोगों के मोबाइलों पर मैसेज भी भेजे जा रहे है।
ये भी पढ़ेंः कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर चंडीगढ़ अलर्ट.. अस्पतालों में मास्क पहनना ज़रूरी

Pic Social Media

नियमों के मुताबिक, जिन लोगों ने पहले टैक्स का भुगतान नहीं किया है, उन्हें पेंडिंग प्रॉपर्टी टैक्स 20 प्रतिशत जुर्माना और 18 प्रतिशत वार्षिक ब्याज भी जमा करना होगा, लेकिन इस OTS नीति के तहत, लोग अब 31 दिसंबर, 2023 तक बिना जुर्माना और ब्याज के पेंडिंग टैक्स का एकमुश्त भुगतान कर सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा 100 प्रतिशत जुर्माना और ब्याज माफी की घोषणा भी कर दी गई है।

MC जोनल कमिश्नर (जोन बी) नीरज जैन ने बताया कि निगम कमिश्नर संदीप ऋषि के निर्देश पर काम करते हुए नगर निगम ने शहर में सार्वजनिक घोषणाएं करना शुरू कर दी है।

67 हजार प्रॉपर्टी टैक्स रिटर्न हो चुका दाखिल

OTS नीति के तहत निवासियों द्वारा लगभग 67 हजार प्रॉपर्टी टैक्स रिटर्न पहले ही दाखिल हो चुके हैं और नागरिक निकाय ने लगभग 6.62 करोड़ रुपए का राजस्व आया है।

कमिश्नर संदीप ऋषि ने बताया कि यह लोगों के लिए बिना किसी जुर्माने और ब्याज के पेंडिंग प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान करने का एक सुनहरा अवसर है, लेकिन यह लाभ 31 दिसंबर, 2023 तक एकमुश्त भुगतान पर ही प्राप्त किया जा सकता है।

जल-सीवर उपयोगकर्ता शुल्क के भुगतान पर 10 प्रतिशत छूट का लाभ उठाएं

कमिश्नर संदीप ऋषि ने बताया कि लोग चालू वित्तीय वर्ष (2023-24) के लिए जल-सीवर उपयोगकर्ता शुल्क के भुगतान पर 10 प्रतिशत की छूट का भी लाभ ले सकते हैं। 31 दिसंबर 2023 तक बिलों का भुगतान करने पर छूट का लाभ उठाया जा सकता है।

लंबी कतारों से बचें, बिलों का ऑनलाइन भुगतान करें

लंबी लाइनों से बचने के लिए लोग निगम की वेबसाइट MCLudhiana.gov.in पर जाकर कर/बिल का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। भुगतान सभी चार जोनल कार्यालयों में स्थित एमसी के सुविधा केंद्रों पर भी किया जा सकता है।