Google में 25 हजार से ज्यादा लोगों की नौकरी पर संकट..पढ़िए ख़बर

TOP स्टोरी Trending एजुकेशन
Spread the love

Google Ad Sales: पूरे विश्व भर की दिग्गज टेक कंपनी Google Inc में एक बार फिर से छंटनी का खतरा मंडराना शुरू हो गया है। Google कंपनी ने इस वर्ष के शुरुआत में ही तकरीबन 12 हजार कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इस बड़े स्टेप के बाद अब Google अपनी विज्ञापन सेल्स यूनिट में भी ये बदलाव करने जा रही है। इस डिपार्टमेंट में 30 हजार कुल एंप्लॉज कुल वर्क करते हैं।

सुंदर पिचई ने इस फैसले को बताया था गलत

Google के CEO Sundar Pichai का ये कहना था कि छंटनी की प्रक्रिया को कंपनी ने ठीक तरह से नहीं किया। लेकिन उन्होंने छंटनी को कंपनी के आगे फ्यूचर के लिए अहम कदम बताते हुए जहाज ठहराया था।

क्या कुछ नया होने जा रहा है Google में

मिली हुई जानकारी के मुताबिक, पिछले हफ्ते हुई बैठक में Google अमेरिका एंड ग्लोबल पार्टनर्स के प्रेसिडेंट सान डाउनी ( Sean Downey) ने एड सेल्स टीम को रीस्ट्रक्चर करने के प्लान के बारे में बताया। लेकिन उन्होंने वहीं मीटिंग के दौरान छंटनी का जिक्र नहीं किया। लेकिन कंपनी ने कर्मचारियों के बीच आशंका के बादल चारों ओर से घिर गए।

यह भी पढ़ें: Apple: आधी से भी कम दाम में खरीदें 1 लाख का Apple MacBook, Christmas Sale पर भारी डिस्काउंट

लेकिन छंटनी होने की क्या हो सकती है वजह

दरअसल Google लगातार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में इन्वेस्ट करती जा रही है। वहीं, कंपनी मशीन लर्निंग का इस्तेमाल एड परचेज में कर रही है। ऐसे में एम्प्लॉयस में लगातार डर बना हुआ है। Google ने इस मसले पर अभी तक कुछ नहीं कहा है।

पिछली बार क्यों निकाले गए थे कर्मचारी

Google की पेरेंट कंपनी Alphabet ने मंदी की आशंका के चलते 12 हजार लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया था। पिचई ने इसे लेकर के कहा था कि हमने प्रभावित कर्मचारियों को सूचित करने का सही तरीका नहीं अपनाया।