Saving Account में 5 हजार से लेकर के 10 हजार रूपए का मिनिमम बैलेंस पहले किसी भी हाल में मेंटेन करना ही पड़ता था। बहुत से बैंकों की ये लिमिट तो 25 हजार रुपए तक भी है। लेकिन अब बैंक ऑफ बड़ौदा ( Bank Of Baroda) ने एक बड़ी घोषणा की है और लोगों को ये खास तोहफा दिया है। ये है BOB Bro Savings Account।
इस अकाउंट में यदि 0 बैलेंस भी रहेगा तो किसी भी तरह का फाइन आपको नहीं भरना पड़ेगा। ये एक 0 बैलेंस अकाउंट होगा और इसी के साथ बैंक अजीवन डेबिट कार्ड के साथ ही कई तरह की और फैसिलिटी को भी देगा। वहीं, ये बैंक अकाउंट स्टूडेंट्स को ऑफर किया जा रहा है और ये अकाउंट 16 से लेकर के 25 साल तक के लोग आराम से ओपन करवा सकते हैं।
रविन्द्र सिंह नेगी जो कि बैंक मैनेजर हैं इन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि ये प्रोडक्ट बैंक ने खास तौर पर युवाओं के लिए ही ऑफर किया है। इसके जरिए वे बैंकिंग की दुनिया से परिचित होते हैं और इनकी खास जरूरतों को ध्यान में भी रखा जाता है। इसके जरिए छात्रों को कुछ भी प्रदान किए जायेंगे, तो ये काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होंगें।
यह भी पढ़ें: PM Vishwakarma Scheme: करते हैं ये 18 काम, तो बिना गारंटी के सरकार से लें 3 लाख रुपए
वहीं, ये गौरतलब है कि Bob ने इस प्रोडक्ट के प्रति युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए आईआईटी बॉम्बे के एनुअल फेस्ट मूड इंडिगो के साथ स्पेशल बैंकिंग पार्टनरशिप भी की है। बैंक के ब्रांडिंग सहित मार्केटिंग हेड वी जी सेंथिलकुमार का ये कहना है कि मूडी के साथ सभी जुड़ाव नई पीढ़ी के साथ जुड़ाव जैसा ही है। यूथ के लिए बैंकिंग को और भी ज्यादा सार्थक बनाने के लिए काम किया जा रहा है और आने वाले टाइम को देखते हुए बैंकिंग को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
जानिए कि इस अकाउंट की खासियत
- इसे बड़े ही ईजली 16 साल से लेकर के 25 साल तक के लोग खोल सकते हैं।
- दो लाख तक का पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर।
- ऑटो स्वाप फैसिलिटी
- आरटीजीएस , फ्री एनटीएफटी, आईएमपीएस सहित UPI फैसिलिटी।
- लिमिटलेस फ्री चेक।
- डीमैट एएमसी में पूरी छूट।
- एजुकेशन लोन पर कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं और बेहद कम ब्याज दर।