Railway Station: जब बात हो भारत के Railway Station की तो ये World का चौथा सबसे बड़ा Railway Network है। ये Network 68 हज़ार किलोमीटर से भी ज्यादा का है। वहीं भारत के रेलवे स्टेशन की स्थापना ब्रिटिशर्स के शासनकाल में हुई थी।
भारत देश में तकरीबन 8000 Railway Station हैं। भारतीय रेलवे वहीं देश के कोने कोने में स्थित है। पूरे भारत में कई सारे Railway Station से अलग अलग बातें जुड़ी हुई हैं, लेकिन आज भी देश में एक Railway Station है जो आपको हर कदम पर अंग्रेजों के टाइम की याद दिलाता है। जानते हैं इसके बारे में:
pic: social media
आइए जानिए वो कौन कौन से Railway Station हैं
दरअसल, सिंहाबाद भारत के एक कोने में मौजूद सबसे लास्ट Railway Station है। ये Railway Station बांग्लादेश ( Bangladesh) के बॉर्डर से लगता है। लेकिन अब यहां मालगाड़ी ही चलती है।
सिंहाबाद Railway Station मालदा जिले के हबीबपुर में स्थित है। ये स्टेशन बेहद खास है क्योंकि ये Bangladesh के बॉर्डर के इतने समीप है कि लोग पैदल ही एक दूसरे के देश में आसानी से ट्रैवल कर सकते हैं।
बताते चलें कि इंडिया – पाकिस्तान के बंटवारे के बाद इस स्टेशन को बंद कर दिया गया था। लेकिन 1978 में यहां फिर से ट्रेनें चलना स्टार्ट हो गईं थी। सिंहाबाद Railway Station से खाद को Bangladesh से लेकर के नेपाल भेजा जाता है। वहीं, यहां पर सिग्नल से लेकर के मशीन तक सारी चीजें आज भी अंग्रेजों के समय की ही है।
वहीं, 2008 में शुरू की गई इस Railway Station से केवल दो यात्री ट्रेनें गुजरती हैं। सिंहाबाद Railway Station के बोर्ड पर लिखा है की ये भारत का अंतिम Railway Station है।