Shivraj Singh Chauhan: मध्य प्रदेश में मोहन यादव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। मध्य प्रदेश को नया मुख्यमंत्री मिलने से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) को लेकर काफी बाते हो रही हैं कि शिवराज सिंह चौहान को जल्द ही कोई बड़ी नई जिम्मेदारी मिल सकती है। इस बात का इशारा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के भी तरफ से किया गया है। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के बाद शिवराज सिंह चौहान की जगह नये चेहरे को राज्य का सीएम बनाया गया है।
ये भी पढ़ेंः कौन हैं राजेंद्र शुक्ला..MP के डिप्टी सीएम के बारे में जानें सबकुछ
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के सीएम पद के इस्तीफा देने के बाद राजनीति के जानकारों की मानें तो अब शिवराज को केन्द्र में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। इसी को लेकर माना जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। इन्हीं अटकलों के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बड़ा बयान दिया है। जेपी नड्डा ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान जैसे जनाधार वाले नेता को घर में नहीं बैठाया जा सकता है। उन्हें जल्द ही नई जिम्मेदारी दी सौंपी जाएगी। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया है कि शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश में ही रहेंगे या फिर दिल्ली भेजे जाएंगे।
एक मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेपी नड्डा ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान को जल्द ही नई जिम्मेदारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि शिवराज और वसुंधरा राजे सिंधिया जैसे 15 से 16 साल पुराने वरिष्ठ और जनाधार वाले नेता को घर नहीं बैठाया जा सकते हैं। इन नेताओं ने साधारण कार्यकर्ता से इस मुकाम तक पहुंचे हैं। इनके बारे में चर्चा करके अच्छा काम दिया जाएगा।
हम नहीं पार्टी तय करती है जिम्मेदारी
नड्डा ने आगे स्पष्ट किया कि किसी कार्यकर्ता को कौन सा काम देना है यह हमारी पार्टी तय करती है। हमारे यहां नेता तय नहीं करते हैं कि उन्हें कौन सी जिम्मेदारी मिलेगी। हमारे यहां कांग्रेस की तरह वंशवाद नहीं है। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में बीजेपी ने बंपर जीत पाकर सरकरा बना ली है। बीजेपी को इस बार विधानसभा चुनाव में 163 सीटों पर जीत मिली है। वहीं, कांग्रेस 66 सीटें मिली हैं।
शिवराज की विदाई में भावुक दिखीं लाडली बहनें
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इस बार बीजेपी की सरकार लेकिन इस बार मध्य प्रदेश को नया सीएम मिला। शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया उनके जगह पर मोहन यादव (Mohan Yadav) को कमान सौंपी गई है। विधानसभा चुनाव के समय से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि इस बार शिवराज सिंह चौहान को मौका नहीं मिलेगा। शिवराज सिंह चौहान ने भी विधानसभा चुनाव के दौरान कई बार भावुक बयान दिया था। हाल की में विदिशा समेत कई जिलों में शिवराज के जाने के बाद लाडली बहनों के रोने का वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में शिवराज सिंह चौहान भी भावुक हो गए थे।
शिवराज ने कहा था दिल्ली में नहीं जाना है
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) में जीतने के बाद शिवराज सिंह चौहान से दिल्ली (Delhi) जाने को लेकर सवाल किया गया था। जवाब में शिवराज सिंह ने कहा था कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा। वहीं, सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद भी शिवराज ने कहा था मैं पार्टी से कुछ मांगने से बेहतर मर जाना पसंद करूंगा।
सीएम की रेस से खुद से कर लिया था अलग
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह भी स्पष्ट कर दिया था कि वह सीएम पद की रेस में नहीं हैं और मेरा पद मामा का है। ऐसे में यह अटकलें को और भी हवा मिल गई हैं कि उन्हें दिल्ली बुलाया जा सकता है और उन्हें केंद्र सरकार में मंत्री पद भी दिया जा सकता है।