फिर बढ़ गई CNG की कीमतें, जानिए Noida-दिल्ली में कहां पहुंच गया रेट

गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा-दिल्ली में एक बार फिर से महंगाई ने लोगों लोगों को बड़ा झटका दे दिया है। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी (CNG Price Hike) की गई हैं। नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के अनुसार, इन शहरों के लिए सीएनजी की कमतों में 1 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई है।

ये भी पढ़ेंः

Pic Social media

बदलाव के बाद नई कीमतें

कीमतें बढ़ने के बाद राजधानी दिल्ली में सीएनजी की नई दर (Delhi CNG Price) 76.59 रुपये प्रति किलोग्राम, नोएडा के लिए (Noida CNG Price) 82.20 रुपये प्रति किलोग्राम और गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा के लिए (Gaziabad CNG Rate) 81.20 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं। बता दें कि बीते 20 दिनों में सीएनजी की कीमतों में ये लगातार दूसरी बार बढ़ोतरी हुई है।

इससे पहले इतनी की गई थी बढ़ोतरी

इससे पहले बीते 23 नवंबर को भी दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में 1 वृद्धि देखने को मिली थी, जिसके बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमत 74.59 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 75.59 रुपये प्रति किलोग्राम, नोएडा में 80.20 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर अब 81.20 रुपये प्रति किलोग्राम, ग्रेटर नोएडा में ये 79.20 रुपये से बढ़कर 80.20 रुपये और गाजियाबाद में 79.20 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 80.20 रुपये हो गई थी।

जुलाई में घटे थे दाम

सीएनजी में लगातार बढ़ोतरी के बीच इसी साल के जुलाई महीने में सरकार ने राहत देने के लिए सीएनजी की कीमत तय करने के मानकों में बदलाव किया था। जिसके बाद दिल्ली समेत कई राज्यों में सीएनजी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि CNG-PNG Price की कीमतों को कंट्रोल करने के लिए सरकार ने किरिट पारिख की अध्यक्षता में अक्टूबर 2022 में कमेटी बनाई थी।

इसी कमेटी की सिफारिशों के आधार पर ही नए फॉर्मूला को बनाया जाता है। कमेटी ने गैस प्राइसिंग गाइडलाइंस में संशोधन करने की सिफारिश की थी। बता दें कि नेचुरल गैस को कंप्रेस्ड करके सीएनजी (CNG) तैयार की जाती है। इसका इस्तेमाल ऑटोमोबाइल्स में ईंधन के रूप में होता है।