T20 Series: रविवार 10 दिसंबर से शुरू हो रही साउथ अफ्रीका और भारत के खिलाफ टी20 सीरीज (T20 Series) से पहले अफ्रीकन टीम को बड़ा झटका लगा है और टीम के तर्ज गेंदबाज लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) बाहर हो गए हैं, उनकी जगह ब्यूरेन हेंड्रिक्स (Beuren Hendricks) लेंगे। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) के एक बयान में कहा है कि 27 वर्षीय खिलाड़ी टीम से बाहर हो गए हैं।
ये भी पढ़ेंः मिस्टर 360 डिग्री ने कोहली को लेकर कह दी बड़ी बात,टेस्ट में दिखेगा दम
ये भी पढ़ेंः वर्ल्डकप पिच को लेकर ICC का बड़ा खुलासा, इन पिच को बताया बेकार
तेज गेंदबाज एनगिडी अपने घरेलू टीम के पास लौट गए हैं। हालांकि साउथ अफ्रीका (South Africa) की मेडिकल टीम निगरानी में रिहैब करेंगे। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान लुंगी एनगिडी को पैर में चोट लगी थी और इस वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला भी नहीं खेल सके थे। वहीं टी20 सीरीज से पहले उनके पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद सभी को थी लेकिन अभी तक वह फिट नहीं हो सके।
लुंगी एनगिडी की जगह टीम में तेज गेंदबाज ब्यूरेन हेंड्रिक्स को शामिल किया गया है। 33 वर्षीय तेज गेंदबाज हेंड्रिक्स ने राष्ट्रीय टीम के लिए अपना पिछला मैच 2021 में टी-20 प्रारूपों में ही खेला था। वे 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 25 विकेट ले चुके है। भारत तीन मैचों की टी20 सीरीज के खेलने के लिए 6 दिसंबर की सुबह डरबन पहुंच गई थी, जहां पर 8 दिसंबर को टीम का पहला प्रैक्टिस सेशन हुआ। अब 10 दिसंबर को पहला टी20 मैच खेला जाना है। टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मा सूर्यकुमार यादव संभालेंगे। भारत को साउथ अफ्रीका में 3 टी20,3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने है।