Noida News: नोएडा और ग्रेटर नोएडा वालों के लिए खुशखबरी है। अब नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के लोगों को जाम का झाम नहीं झेलना पड़ेगा। बता दें कि राजधानी दिल्ली से नोएडा (Noida) में प्रवेश करते ही और फिर नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाने वाले एक्सप्रेस वे पर हर रोज ही जाम के कारण लोगों को परेशान होना पड़ता है। आने वाले समय में जेवर एयरपोर्ट शुरु होने से वाहन का दबाव और भी ज्यादा बढ़ जाएगा। इसी को देखते हुए नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) यमुना पुस्ता को नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे (Noida Greater Noida Expressway) का और जेवर की कनेक्टिविटी का एक बेहतर विकल्प मानकर उसकी प्लानिंग पर काम शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंः Noida अथॉरिटी की बिल्डिंग को लेकर IIT दिल्ली का चौंकाने वाला ख़ुलासा
ये भी पढ़ेंः NCR के इस इलाक़े में 15 जनवरी 2024 तक धारा 144 लागू, जानिए क्यों?
पुश्ता रोड का विकल्प
इसके लिए प्राधिकरण ने एक समिति बनाई है। एसीईओ की अध्यक्षता में बनी यह समिति पुश्ता रोड के जरिए एक नए ऑप्शनल मार्ग की खोज कर रही है। हालांकि प्राधिकरण ने इस पुश्ता रोड को लेकर एक प्लानिंग पहले भी की है। संभवता इसी प्लानिंग पर काम किया जाए। इससे एक बड़ा फायदा जेवर एयरपोर्ट को भी होगा। जिसे नोएडा से सीधे लिंक मिल जाएगा। साल 2024 में जेवर एयरपोर्ट पर कॉमर्शियल एक्टिविटी शुरू हो जाएगी।
दिल्ली से जेवर के लिए एक्सप्रेस-वे ही एक लिंक
दिल्ली से जेवर एयरपोर्ट आने जाने के लिए एक्सप्रेस-वे ही एक लिंक है जो सीधे दिल्ली को यमुना एक्सप्रेस वे से कनेक्ट करता है। यहां से हर रोज एक लाखों वाहन गुजरते हैं। एयरपोर्ट रनिंग के साथ यहां ट्रैफिक बढ़ेगा। जाम से बचाने के लिए प्राधिकरण अब पुश्ता रोड को नए विकल्प के रूप में तलाश कर रहा है।
अधिकारियों ने दिए निर्देश
सीईओ लोकेश एम ने कहा कि हाल ही में प्राधिकरण में एक बैठक हुई। जिसमें प्राधिकरण के एसीईओ, राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण, उप्र सिंचाई विभाग, उप्र राज्य सेतु निगम सलाहकार कंपनी सीईएमसी के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। इन सभी ने बैठक में पुश्ता रोड को लेकर चर्चा की। इसके साथ ही प्रस्तावित मार्ग को धरातल लाने के लिए परस्पर समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए गए।