Gurugram: अगर आप भी गुरुग्राम में प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो यह एकदम सही समय है। हरियाणा की साईबर सिटी (Cyber City) कहे जाने वाले गुरुग्राम (Gurugram) इन दिनों रियल एस्टेट (Real Estate) और प्रॉपर्टी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। लेकिन इस शहर में लोगों को जाम का झाम बहुत सता रहा है। इसी को लेकर शहर के सबसे बिजी इलाके बादशाहपुर में लोगों को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए वाटिका चौक पर अंडरपास बनने का रास्ता साफ हो गया है, जिससे लोगों को काफी राहत पहुंचेगी।
ये भी पढ़ेंः ड्राइविंग सीखने वालों के लिए गुड न्यूज़..Ghaziabad में ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खुलेंगे
ये भी पढ़ेंः Cyber Crime: नोएडा में साइबर अपराधियों के शिकार बने पूर्व उप राज्यपाल
वाटिका चौक (Vatika Chowk) पर इस अंडरपास बनने से सेक्टर 75 से सेक्टर 77 तक लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल जाएगा। यह अंडरपास दक्षिणी पेरिफेरल रोड (SPR) के साथ गुरुग्राम के सेक्टर 70- 77 में पर्याप्त बुनियादी ढांचे का विकास करेगा। 0.822 मीटर लंबे इस अंडरपास का निर्माण NHAI द्वारा किया जाएगा, जिसके निर्माण में 109.14 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होगी।
इन जगहों के लिए मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी
यह अंडरपास एसपीआर को गोल्फ कोर्स रोड (Golf Course Road) से कनेक्ट करेगा। इसके साथ ही इस अंडरपास के शुरू होने से गुरुग्राम- बादशाहपुर रोड पर ट्रैफिक दबाव में कमी आ जाएगी। एक्सटेंशन के बीच ट्रैफिक कम तो होगी ही, साथ ही इस चौक से फरीदाबाद और NH- 8 की ओर जाने वाले लोगों को एक आरामदायक यात्रा का अनुभव भी मिलेगा।
सबसे खास बात यह है कि इससे द्वारका एक्सप्रेसवे, IGI एयरपोर्ट, सोहना और फरीदाबाद की तरफ जाने वाले यात्रियों को शानदार कनेक्टिविटी मिलेगी। यह आसपास के क्षेत्रों जैसे न्यू गुरुग्राम, सोहना और एसपीआर को कमर्शियल और रेजिडेंशियल डेवलपमेंट के लिए अधिक आकर्षक बना देगा।
रियल एस्टेट में आएगी तेजी
कुशाग्र अंसल, डायरेक्टर अंसल हाउसिंग की मानें तो जैसे- जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार के लिए प्रोजेक्ट्स सामने आते हैं, उनके सकारात्मक नतीजे तेजी से दिखाई देने लगते हैं। वाटिका चौक अंडरपास इसका उदाहरण बनने के लिए तैयार है। अच्छी कनेक्टिविटी से आसपास के क्षेत्रों में डिमांड बढ़ जाएगी, जिससे रियल एस्टेट को फायदा होगा। वहीं, आमजन को बिना किसी बाधा के सफर करने से राहत मिलेगी।
सिर्फ इतना ही नहीं, गुरुग्राम में वाटिका चौक अंडरपास बनने से प्रॉपर्टी के दामों में भी भारी उछाल आने की संभावना है, जिससे यहां आने वाले समय में निवेश करने का एक अच्छा मौका भी मिलेगा। अंडरपास और फ्लाईओवर्स इस शहर में सुविधाओं को बढ़ाने के साथ ही इसे लोगों का पसंदीदा शहर बना रहे हैं।