Second Hand Car Tips: सेकंड हैंड कार खरीदने से पहले चेक कर लें ये कागज, बाद में होगी दिक्कत

Trending बिजनेस
Spread the love

Second Hand Car Tips: इस महंगाई के समय सबकी बस की बात नहीं है कि वो न्यू कार को खरीद सकें। इसलिए लोग सेकंड हैंड कार खरीदने ज्यादा पसंद करते हैं। वहीं, आजकल ऑनलाइन या ऑफलाइन प्री ओन्ड कार मार्केट से बेहद अच्छी कंडीशन में Second Hand कार कम दाम में खरीद लेते हैं। ऐसे में यदि आप भी Second Hand Used Car खरीदने जा रहे हैं तो ये टिप्स आपके लिए ही है। क्योंकि कार खरीदने से पहले डॉक्यूमेंट्स को अच्छे से चेक कर लें, जिससे कि आपको बाद में किसी भी तरीके की कोई प्रोब्लम न हो। ऐसे में हम आपको बताते हैं की यूज्ड कार खरीदने से पहले किन किन जरूरी पेपर्स को पहले से देख लेना चाहिए।

इन कागजों का होना जरूरी है

दरअसल गोमैकेनिक की रिपोर्ट के अनुसार कोई भी व्यक्ति Second Hand Car खरीदता है तो तो उसे सबसे पहले गाड़ी के ओनर से कुछ जरूरी कागजों को डिमांड करना चाहिए। जिनमें सबसे पहला आरसी, यानी कि रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ( Registeration Certificate) है। Second Hand Car को खरीदने से पहले जरूर चेक कर लें कि कार ओनर के पास आरसी है भी या नहीं। फिर आरसी को चेक करने के बाद वेरिफाई करें जिनमें सीरियल नंबर, डेट ऑफ रजिस्ट्रेशन और टाइप ऑफ फ्यूल मेंशन होते हैं। इसके बाद आप यूज्ड कार का इंश्योरेंस डॉक्यूमेंट्स को भी देखें कि कार इंशयोर्ड है भी कि नहीं। फिर आप इस कागज में जरूर देखें कि प्रीमियम समय पर पे किए गए हैं कि नहीं, या गलती से इंश्योरेंस फेल तो नहीं है।

यह भी पढ़ें: Small Business Ideas: मात्र 20 हजार रुपए से स्टार्ट करें ये बिजनेस, 2 लाख रुपए तक घर बैठे कमाएं

NOC का भी जरूर रखें ख्याल

Second Hand Car खरीद रहे हैं तो NOC को भी जरूर चेक करें कि कहीं कार लोन पर तो नहीं है। साथ ही रोड टैक्स रसीद और बायो फ्यूल किट्स से जुड़े सर्टिफिकेट को भी जरूर चेक करें। ओनर मैनुअल और एमिशन सर्टिफिकेट भी जरूर चेक करें।

सर्विस रिकॉर्ड देखना भी है जरूरी

Second Hand Car खरीदने वालों को ओरिजनल कार मालिक से कार परचेज इनवॉइस भी मांगना चाहिए। जिससे कि पता चल सके कि कार वास्तविक में कितनी पुरानी है? आप संबंधित कार का सर्विस रिकॉर्ड बुक जरूर करें। जिससे आपको अंदाजा लग जाए कि गाड़ी की कंडीशन क्या है। आपके लिए वीकल ट्रांसफर ओनरशिप से जुड़े फॉर्म 28,29,30 भी जरूरी है, जिन्हें जमा करने के बाद गाड़ी आपके नाम हो जाएगी।

READ: Second Hand Car, Tips To Purchase Second Hand Car, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi