Campus Placement: आईआईटी आईएसएम में कैंपस प्लेसमेंट में छात्रों ने परचम लहरा दिया है। पहले दिन साल 2024 बैच के छात्र-छात्राओं की बल्ले-बल्ले रही। आईआईटी आईएसएम (IIT ISM) में लगभग 25 कंपनियों का कैंपस प्लेसमेंट हुआ। इन कंपनियों ने अपना फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। आठ कंपनियों में 62 छात्र-छात्राओं को जॉब ऑफर हुआ है। इनमें से गूगल ने 9 छात्र- छात्राओं को जॉब ऑफर कर दिया है। खबर है कि करीब 50 लाख रुपए या इससे अधिक का सालाना पे पैकेज मिला है। संस्थान की ओर से पे पैकेज की घोषणा नहीं की गई है।
ये भी पढ़ेंः JEE Advanced 2024 के एक्जाम के लिए ब्रोशर जारी, कब से शुरू आवेदन
ये भी पढ़ेंः इस FD में पैसा डालिए..तगड़ी कमाई हो सकती है
कॅरियर डेवलपमेंट सेंटर (Career Development Center) की ओर से जल्द ही दो दिनों का कैंपस प्लेसमेंट रिपोर्ट पेश की जाएगी। वहीं एक्सेला ने 14, ऐरा मैट्रिक्स ने 1, बजाज ऑटो (जीटीई) ने 6, फ्यूचर फर्स्ट (मार्केट एनालिस्ट) ने 22, टाटा स्टील ने 4, फ्लिपकार्ट ने 1, फोन पे ने 5 छात्रों के कैंपस प्लेसमेंट की घोषणा की। कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, मैथ एंड कंप्युटिंग, सिविल, मैकेनिकल, ईई, केमिकल समेत अन्य ब्रांच के छात्र- छात्राएं कंपनियों की पहली पसंद है।
कैंपस प्लेसमेंट ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों मोड में किया गया। शनिवार को कई कंपनियों की ओर से फाइनल रिजल्ट जारी किए जाने की बात कही गई है। शुक्रवार व शनिवार को लगभग 50 कंपनियों को टाइम स्लॉट दिया गया है।
IIT BHU में पहले ही दिन 1.68 करोड़ का सैलरी पैकेज
आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के तहत पहले ही दिन से छात्र-छात्राओं पर बेहतरीन ऑफरों की बरसात होने लगी है। शुक्रवार को देर रात आईआईटी से जारी आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा पैकेज 1.68 करोड़ रुपये का मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनियों ने 1 करोड़ से ज्यादा से लेकर 12.50 लाख रुपये तक के ऑफर मेधावियों को दिए हैं। दिनभर विभिन्न स्लॉट में चले टेस्ट और इंटरव्यू के बाद छात्रों को 353 पेड इंटर्नशिप दिए हैं। इसके अलावा अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए 307 प्री प्लेसमेंट ऑफर के साथ कुल 465 ऑफर दिए गया है।